Nissan Best Selling Car in India: जापान की दिग्गज कार निर्माता कंपनी निसान (Nissan) ने भारतीय बजार में अपनी फेमस एसयूवी मैग्नाइट के लॉन्च होने के दो साल बाद नया कीर्तिमान स्थापित किया है. कम्पनी ने मैग्नाइट के लिए एक लाख बुकिंग दर्ज की है. यह एसयूवी सेगमेंट में सबसे किफायती विकल्पों में से एक है. यहाँ पर आपको जानकारी के लिए बता दें कि निसान ने दिसंबर 2020 में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा और हुंडई वेन्यू के मुक़ाबले मैग्नाइट एसयूवी को लॉन्च किया था. 


आपको बता दें Nissan Motor भारत में बनी मैग्नाइट एसयूवी को 15 देशों में एक्सपोर्ट करती है. मैग्नाइट एसयूवी पहला Global Product (जापानी ब्रांड) है, जिसे कार निर्माता के नेक्स्ट ट्रांसफॉर्मेशन प्लान के तहत लॉन्च किया गया था.


सेफ्टी फीचर्स, माइलेज और इंजन- निसान मैग्नाइट की भी गिनती भारत की सबसे सुरक्षित कारों में की जाती है. मैग्नाइट को इस साल फरवरी में ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में फोर-स्टार सेफ्टी रेटिंग से नवाजा गया है. बता दें कि यह भारतीय बाज़ार में 10 वेरिएंट में मौजूद है. इसमें दो पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है. जिसमें पहला इंजन  1.0-लीटर B4D नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल यूनिट है, जो अधिकतम 71 bhp का उत्पादन करने में समर्थ है. वहीं दूसरा 1.0-लीटर HRA0 टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो अधिकतम 99 bhp की पावर और 160 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. माइलेज की बात करें तो  मैग्नाइट का पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट 20 किमी/लीटर का माइलेज देता है, वहीं CVT वेरिएंट का माइलेज लगभग 18 किलोमीटर प्रति घंटा है.


कीमत और फीचर्स- फीचर्स की बात करें तो इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कीलेस एंट्री जैसे तमाम फीचर्स देखने को मिल जाएँगे. भारतीय बाजार में निसान मैग्नाइट की कीमत 5.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं, वहीं टॉप मॉडल 10.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में आता है.


यह भी पढ़ें :-


Skoda India : स्कोडा ने स्लाविया के बाद ऑक्टेविया के भी बढ़ाएं दाम, जानिए नई कीमत


Audi अब भारतीय ग्राहकों को देगी 5 साल की वारंटी, जानिए क्या होंगे इसके फायदे


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI