Best Cars With Big Space: महामारी के बाद लोग लंबी दूरी की यात्रा भी सार्वजनिक वाहनों की जगह अपनी गाड़ी में करना पसंद करने लगे हैं. लेकिन कार से लंबा सफर करने में सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि पीछे बैठे लोगों को काफी ज्यादा थकान हो जाती है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी कारों के बारे में बताने वाले हैं जिनकी दूसरी पंक्ति में भरपूर स्पेस मिलता है और इनकी कीमत भी काफी कम है. तो चलिए जानते हैं कौन सी हैं ये कारें. 


मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza)


मारुति के नए जनरेशन की ब्रेजा में बहुत सारी नई सुविधाएं देखने को मिलती हैं. इस गाड़ी की पिछली रो में एक चौड़े आर्मरेस्ट के साथ कपहोल्डर और AC वेंट भी मिलता है. साथ ही इसमें दो चार्जिंग पोर्ट्स भी देखने को मिलता है. इस कार में एक हेड्स अप डिस्प्ले (HUD) देखने को मिलता है. इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है.


टाटा नेक्सन (Tata Nexon) 


यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कार है. इस गाड़ी में सेकेंड रो में बहुत ज्यादा स्पेस और कंफर्ट देखने को मिलता है. इस गाड़ी की पिछली पंक्ति में तीन लोग बहुत आराम से सफर कर सकते हैं. इस गाड़ी की पिछली सीट्स पर भी AC वेंट और आर्मरेस्ट देखने को मिलता है. इस गाड़ी की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 7.60 लाख रुपये है. 


टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz)


टाटा की इस हैचबैक कार में पिछली रो में लोगों के बैठने के लिए एक बड़े साइज का स्पेस देखने को मिलता है. टाटा इसके दूसरी पंक्ति में 345 लीटर का बूट स्पेस देती है. साथ ही पिछली सीटों पर भी आर्मरेस्ट के साथ AC वेंट भी मिलता है. इस कार को ग्लोबल NCAP से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त है. इस गाड़ी की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत  6.25 लाख रुपये है. 


हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस (Hyundai Creta and Kia Seltos) 


हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) और किआ सेल्टोस (Kia Seltos) दोनों ही गाड़ियां लगभग एक समान खूबियों के साथ आती हैं. इन दोनों ही कारों में एक चार्जिंग पॉइंट के साथ रियर AC वेंट्स मिलते हैं. इन दोनों ही मिड साइज की SUVs की पिछली सीट्स पर तीन लोग बहुत आराम से बैठ सकते हैं. हुंडई क्रेटा की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 10.44 लाख रुपये और किआ सेल्टोस की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 10.49 लाख रूपये है.


यह भी पढ़ें :-


Renault Duster: दोबारा बाजार में दस्तक देने वाली है रेनो डस्टर, लुक और फीचर्स में मिलेंगे ढेर सारे बदलाव


Anand Mahindra Cars Collection: SUV कारों की दिग्गज कंपनी महिंद्रा के मालिक खुद इस्तेमाल करते हैं ये कारें, देखिए पूरी लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI