Sub Compact SUV Under 7 Lakh Rupees: अगर आप एसयूवी कारों के शौकीन हैं लेकिन बजट कम होने के कारण अपने लिए कोई एसयूवी कार खरीद नहीं पा रहे हैं तो आपके पास सब कॉम्पैक्ट एसयूवी कार खरीदने का विकल्प है. सब कॉम्पैक्ट एसयूवी कार आपको स्पोर्टी फील देंगी और यह कारें कम कीमत में भी आ जाएंगी. ऐसे में आज हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद कुछ सब कॉन्पैक्ट एसयूवी कारों की जानकारी देने वाले हैं, जो काफी बजट फ्रेंडली हैं.
रेनो काइगर की शुरुआती कीमत 5.79 लाख रुपये है, जो 10.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इसमें 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 72 PS मैक्सिमम पावर और 96 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं, इसका 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 100PS मैक्सिमम पावर और 160 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसे कंपनी मैनुअल, एएमटी और सीवीटी के साथ सेल करती है.
निसान मैग्नाइट में में 999 सीसी का इंजन है. यह केवल पेट्रोल इंजन में मैनुअल, एएमटी और सीवीटी के साथ आती है. इसकी कीमत 5.76 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें भी आपको कई कलर मिल जाते हैं. कंपनी ने 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलईडी हेडलैंप के साथ LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, रियर एसी वेंट और ऑटो एसी जैसे फीचर्स दिए हैं.
किआ सोनेट में एक डीजल और दो पेट्रोल इंजन विकल्प मिलते हैं. इसमें 999 सीसी का पेट्रोल, 1197 सीसी पेट्रोल और 1493 सीसी का डीजल इंजन मिलता है. कार की कीमत 6.95 लाख रुपये से शुरू हो जाती है. इसमें आपको मैनुअल, क्लचलैस मैनुअल, ऑटोमेटिक डुअल क्लच और सीवीटी मिलता है. कार में डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टेबल ORVMs आदि मिल जाते हैं.
हुंडई वेन्यू में दो डीजल इंजन और तीन पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. इसकी कीमत 6.99 लाख रुपये से शुरू होती है. जबकि वेन्यू टॉप मॉडल की प्राइस 11.87 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह छोटी एसयूवी कार सात कलर स्टार डस्ट, फिएरी रेड, पोलर व्हाइट, टायफून सिल्वर, डीप फोरेस्ट, लावा ऑरेंज और डेनिम ब्लू में उपलबध है.
यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI