पहाड़ों पर जाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? खरीदने से पहले तुरंत जान लें
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि पहाड़ों की यात्रा रोमांचक होती है और अगर यह यात्रा अपनी कार से की जाए तो और भी ज्यादा रोमांचक हो जाती है.
![पहाड़ों पर जाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? खरीदने से पहले तुरंत जान लें best suv cars for off roading mountains driving cars highest ground clearance suv पहाड़ों पर जाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? खरीदने से पहले तुरंत जान लें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/01/889bd823aac03b6f2be2f3783e8fb2f0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि पहाड़ों की यात्रा रोमांचक होती है और अगर यह यात्रा अपनी कार से की जाए तो और भी ज्यादा रोमांचक हो जाती है. लेकिन, इसके लिए सबसे बड़ी बात यह है कि आपकी कार पहाड़ों की यात्रा करने के लिए फिट है या नहीं. दरअसल, पहाड़ों पर आपको कई बार ऐसे रास्ते मिल जाते हैं, जो उबड़-खाबड़ होते हैं और जिन पर किसी सामान्य गाड़ी का चलना आसान नहीं होता है. इस स्थिति के लिए आपको कोई ऐसी कार चाहिए जो ऑफ-रोडिंग को ध्यान में रखते हुए बनाई गई हो और जिसका ग्राउंड क्लीयरेंस काफी ज्यादा हो ताकि उबड़-खाबड़ रास्तों पर गाड़ी की निचली सतह जमीन या पत्थरों से ना टकराए और आप आसानी से ऑफ-रोडिंग का मजा ले सकें.
अगर सबसे ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस वाली कारों की बात की जाए तो महिंद्रा अल्टुरस जी4 का नाम इस लिस्ट में ऊपर आता है, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 244 मिमी है. वहीं, ऐसी कुछ अन्य कारों की बात करें तो इसुजु डी-मैक्स एमयू-एक्स का ग्राउंड क्लीयरेंस 230 मिमी है, महिंद्रा थार का ग्राउंड क्लीयरेंस 226 मिमी है, टोयोटा फॉर्च्यूनर का ग्राउंड क्लीयरेंस 221 मिमी है, किआ सोनेट का ग्राउंड क्लीयरेंस 211 मिमी है, निसान किक्स का ग्राउंड क्लीयरेंस 210 मिमी है, टाटा नेक्सन का ग्राउंड क्लीयरेंस 209 मिमी है, फोर्स गोरखा का ग्राउंड क्लीयरेंस 205 मिमी है और रेनो डस्टर का ग्राउंड क्लीयरेंस 205 मिमी है.
सिर्फ यही नहीं, आप अपने लिए अन्य विकल्पों को भी तलाश सकते हैं. बस सबसे जरूरी ध्यान देने वाली बात यह है कि ऑफ-रोडिंग के लिए सिर्फ उन्हीं कारों को चुनें, जिन कारों का ग्राउंड क्लीयरेंस ज्यादा हो. इसके अलावा इंजन का दमदार होना तो जाहिर तौर पर जरूरी होता है.
यह भी पढ़ें-
कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं
पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)