SUV Cars Of More Than 14 Foot In India: अगर आप एक बड़ी और दमदार SUV खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए कुछ 14 फीट से भी ज्यादा लंबी SUV कारों की जानकारी लेकर आए हैं. बाजार में ऐसी लंबी SUV कारों के कई विकल्प मौजूद हैं. इसमें मारुति एर्टिगा (Maruti Ertiga), टाटा हैरियर (Tata Harrier), टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner), टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) और एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus) जैसी SUV शामिल हैं. तो चलिए इनकी डायमेंशन्स और कीमत के बारे में जानते हैं.


मारुति एर्टिगा
Maruti Ertiga की लंबाई 14 फीट से ज्यादा है. इसकी लंबाई- 4.395 मीटर, चौड़ाई- 1.735 मीटर और ऊंचाई- 1.690 मीटर है. SUV में 6-7 लोगों के बैठने की क्षमता है. इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 7,96,500 रुपये से शुरू होकर 10,69,500 रुपये तक जाती है.


ये भी पढ़ें: Bike और Scooter खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल, बाद में पछताने से बच जाएंगे


टाटा हैरियर
टाटा मोटर्स की टाटा हैरियर 14 फीट से ज्यादा लंबाई वाली एसयूवी है. इसकी लंबाई- 4.589 मीटर, चौड़ाई- 1.894 मीटर और ऊंचाई- 1.706 मीटर है. टाटा हैरियर की कीमत 14.39 लाख से 21.19 लाख रुपये जाती है. यह एक्स शोरूम कीमत है.


टोयोटा फॉर्च्यूनर
टोयोटा फॉर्च्यूनर भी 14 फीट से ज्यादा लंबी है. इसकी लंबाई- 4.795 मीटर, चौड़ाई- 1.855 मीटर और ऊंचाई- 1.835 मीटर है. टोयोटा फॉर्च्यूनर एक 7 सीटर एसयूवी है. इसकी शुरुआती कीमत 30,73,000 रुपये है. टॉप वेरिएंट की कीमत 38,18,000 रुपये तक जाती है.


ये भी पढ़ें: Best Selling Car: 2021 में जमकर हुई इन 4 गाड़ियों की बिक्री, कीमत भी ज्यादा नहीं


टोयोटा इनोवा क्रिस्टा
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा भी 14 फीट से ज्यादा लंबी है. इसकी लंबाई- 4.735 मीटर, चौड़ाई- 1.830 मीटर और ऊंचाई- 1.795 मीटर है. SUV को लंबे सफर के लिए बहुत शानदार माना जाता है. यह 7 सीटर SUV है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 16,41,000 रुपये से शुरू होती है.


एमजी हेक्टर प्लस
एमजी हेक्टर प्लस भी लंबाई भी 14 फीट से ज्यादा है. इसकी लंबाई- 4.720 मीटर, चौड़ाई- 1.835 मीटर और ऊंचाई- 1.760 मीटर है. एसयूवी में 6 और 7 सीटर ऑप्शन मिलता है. MG Hector Plus की एक्स शोरूम कीमत 13.49 लाख रुपये से शुरू होती है.


(नोट- एक मीटर में करीब 3.28 फीट होते हैं.)


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI