Best SUVs in India: SUVs कार को पसंद करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जिसका सबसे बड़ा कारण है एसयूवी के शानदार फीचर, स्मूथ और आरामदायक ड्राइविंग. जिससे सैकड़ों किलोमीटर और घंटों कार चलाने के बाद भी बहुत ज्यादा थकान महसूस नहीं होती.


Hyundai Venue:


मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 9.99 लाख रुपये कीमत से शुरू बाजार में मौजूद हुंडई की वेन्यू कार घरेलु बाजार में लोगो की पसंद बनी हुई है तो इसका पहला कारण है सेफ्टी फीचर्स. वेन्यू में EBD, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ, इलेक्ट्रॉनिस स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट,6 Airbags, ISOFIX, ऑटोमैटिक हेड लैम्प्स और हिल असिस्ट कंट्रोल सिस्टम. वेन्यू का ऑटोमैटिक मॉडल बेहद भीड़-भाड़ वाली जगह पर भी आपको थकान महसूस नहीं होने देगा. कार में तीन इंजन ऑप्शन 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन. हुंडई वेन्यू 1.0-लीटर Turbo GDi पेट्रोल-इंजन 118 bhp की अधिकतम पावर और 172 Nm का टार्क जेनरेट करता है. 1.2-लीटर पेट्रोल-इंजन 82 bhp की अधिकतम पावर के साथ 114 Nm का टार्क देता है और  1.5-लीटर CRDi इंजन 99 bhp की अधिकतम पावर और 240 Nm का टार्क देता है.


Tata Punch AMT:


7.29 लाख की कीमत से शुरू इस कार की घरेलू बाजार में काफी डिमांड है, इसमें इसके फीचर का काफी योगदान है. इस कार में दो एयरबैग, एबीएस-EBD, कॉर्नरिंग फंक्शन, फ्रंट फॉग लैंप्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा, रियर डिफॉगर और पंक्चर रिपेयर किट भी मौजूद है. वहीं अगर इंजन की बात करें तो यह कार मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ इसका इंजन 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ अटैच किया गया है. साथ ही इसमें तीन सिलेंडर इंजन के साथ, 1.2 लीटर का Revotron पेट्रोल इंजन जो 86 PS की अधिकतम पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क देता है.


Maruti New Brezza 6AT:


मारुती ब्रेज़्ज़ा को भी लोगों ने वैसे ही पसंद किया जैसे मारुती की बाकी कार को पसंद किया गया, इसकी एक्स-शो रूम कीमत 10.96 लाख रुपये है. किसी को पसंद आने की लिए ब्रेज़्ज़ा का लुक ही काफी है. इंजन की बात करें तो इस कार में 1.5L K15C पेट्रोल इंजन है जो डुअल VVT और डुअलजेट टेक्नोलॉजी पर आधारित है, यह इंजन 103 bhp की अधिकतम पावर और 136.8 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें मैन्युअल और ऑटोमैटिक 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर भी मौजूद है.


Renault Kiger CVT:


Renault Kiger CVT 9.82 लाख (एक्स-शोरूम) कीमत से शुरू होने वाली एक अच्छी कॉम्पैक्ट SUV है जो लोगों को काफी पसंद आ रही है. सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इस कार में डुअल एयरबैग्स, ABS-EBD, कॉर्नरिंग फंक्शन, फ्रंट फॉग लैंप्स, रिवर्स कार पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मौजूद हैं. Renault Kiger CVT 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन 72 PS की अधिकतम पावर के साथ 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीँ इसका दूसरा इंजन 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल  100 PS की पावर के साथ 160 NM का टॉर्क जेनरेट करता है. ये दोनों इंजन 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन पर काम करते हैं, इसके आलावा इस कार में CVT गियरबॉक्स भी मौजूद है.


इसे भी पढ़ें-


Hyundai Car 2022: हुंडई की सेल में बम्पर उछाल, जल्द लॉन्च होंगी ये कार


Honda Cars 2022: होंडा की कार खरीदने का कर रहे हैं प्लान? तो इन जरुरी बातों का रखें ध्यान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI