Used cars: कार खरीदने के विचार के साथ ही एक ख्याल अपने आप आ जाता है और वो है माइलेज. साथ ही जब बजट कम हो तब ये और जरूरी हो जाता है. हाल ही में मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू ने अपनी वेबसाइट पर कुछ सेकंड हैंड कारों को बिक्री के लिए डाला है. हो सकता है इनमें से कोई कार आपकी पसंद और बजट से मेल खा जाए.


Maruti Esteem VX


मारुति एस्टीम वीएक्स 2005 मॉडल सेकंड ऑनर पेट्रोल-इंजन कार कंपनी की वेबसाइट पर है. इसमें CNG किट लगी हुई है, जो अब तक कुल 50,140 KM ही चली है. अब इस कार को ख़रीदने वाला इस कार का थर्ड-ओनर होगा, इस कार की कीमत 1.45 लाख रुपये है.


Maruti Alto LXI


मारुति आल्टो एलएक्सआई  2011 मॉडल की एक कार वेबसाइट पर है. जो अब तक कुल 93,681 KM ही चली है. साथ ही इसमें CNG किट भी लगी हुई है. इस कार को खरीदने के लिए आपको 1.65 लाख रुपये देने होंगे. अब इस कार को लेने वाला इसका कार का सेकंड-ऑनर होगा.


Maruti Wagon R LXI


मारुति वैगन आर एलएक्सआई 2010 मॉडल की ये कार अब तक कुल 85,000 KM चल चुकी है. इस कार में भी आपको पेट्रोल +CNG की सुविधा मिलेगी. इस कार को लेने वाला इस कार का फोर्थ-ओनर बन जायेगा.


यहां आपको बताना जरुरी है की ट्रू वैल्यू मारुति सुजुकी का ही एक स्टार्टअप है. जिसका उद्देश्य सेकंड-हैंड कार बेचने वालों से कार खरीदकर सेकंड-हैंड कार खरीदने वालों के लिए एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना, ताकि लोग आसानी से अपनी कार बेच या अपने लिए कार खरीद सकें.


इसे भी पढ़ें-


Safe Cars in India: कार खरीदने जा रहे हैं तो चैक करें ये जरुरी चीज, नहीं तो उठाना पड़ सकता है बड़ा नुकसान


Upcoming Solar Electric Car: बिजली का झंझट नहीं, आ रही है धूप से चार्ज होने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार, कीमत और फीचर्स भी खास होंगे


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI