Big Boot Space Cars For Travel In Winters: सर्दियों में पहाड़ों पर घूमने जाने का अपना अलग मजा है. लेकिन, इसके लिए इस बात का ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है कि आपके पास पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े हों. हालांकि, जब आप कार लेकर पहाड़ों पर घूमने निकलते हैं तो कई बार इस बात की दिक्कत आती है कि आप बहुत ज्यादा सामान गाड़ी में रखकर नहीं ले जा पाते क्योंकि आपकी कार का बूट स्पेस काफी कम होता है. ऐसे में आज हम आपको कुछ कारों के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिनका बूट स्पेस काफी कमाल का है और उनमें सामान रखने की बहुत सारी जगह आपको मिलती है. इन कारों के अंदर जितना सेटिंग अरेंजमेंट है, उतने लोग बैठकर और साथ में पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े आदि लेकर आराम से पहाड़ों की यात्रा की जा सकती है.


मारुति सुजुकी सियाज
मारुति सुजुकी सियाज में 510 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. यह काफी बड़ी जगह होती है. इतनी जगह में आपकी जरूरत का बहुत सामान रखा जा सकता है. यह एक 5 सीटर सेडान कार है, जो मारुति की लग्जरी पेशकशों में से एक है. कार में आपको 170 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस भी मिलता है. 


यह भी पढ़ें: Toyota Hilux का भारत में लॉन्च जल्द, 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ मिल सकता है केवल इस इंजन का ऑप्शन


4th-जनरेशन होंडा सिटी
4th जनरेशन की सिटी में आपको 510 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. यह मारुति सुजुकी सियाज के बराबर ही है. जरूरत का सामान ले जाने के लिए यह पर्याप्त होता है. पहाड़ों की यात्रा के दौरान आप इसमें अच्छा मात्रा में गर्म कपड़े रख सकते हैं. मौजूदा समय में होंडा इस कार पर ऑफर भी दे रही है.


हुंडई वरना
हुंडई वरना में 480 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. यह 4th-जनरेशन होंडा सिटी और मारुति सुजुकी सियाज भले ही कम हो लेकिन बावजूद इसके काफी स्पेस होता है. यह कार भी एक 5 सीटर सेडान कार है. लंबे सफर के लिए इसे आरामदायक कारों में से एक माना जाता है. यह पेट्रोल और डीजल, दोनों विकल्पों में आती है.


यह भी पढ़ें: Upcoming Bike: इस महीने आने वाली हैं ये नई बाइक, एक तो पापा की 'Cool' मोटरसाइकिल है


रेनो डस्टर
रेनो डस्टर में 475 लीटर का बूट स्पेस है. यह एक SUV कार है. SUV कारें अपने स्पेस और बोल्ड रोड प्रिजेंस के लिए जानी जाती हैं. यह कार पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजनों के साथ आती है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI