एक्सप्लोरर
Two-Wheeler Riding Tips: अगर टू-व्हीलर राइडिंग है आपकी परमानेंट सवारी, तो सर्दियों के लिए ये टिप्स हैं जरूरी
Two-Wheeler Riding: सर्दी के मौसम में आपको टू-व्हीलर के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है ताकि आप सुरक्षित और बेहतर राइडिंग का आनंद ले सकें.
![Two-Wheeler Riding Tips: अगर टू-व्हीलर राइडिंग है आपकी परमानेंट सवारी, तो सर्दियों के लिए ये टिप्स हैं जरूरी Bike riding tips for winters bike care tips for winters Two-Wheeler Riding Tips: अगर टू-व्हीलर राइडिंग है आपकी परमानेंट सवारी, तो सर्दियों के लिए ये टिप्स हैं जरूरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/26/d0adc53d255f4cb05e1a4275755031ef1666755225828551_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सर्दियों में ऐसे करें बाइक का प्रयोग
Bike Riding Tips for Winters: सर्दी के मौसम ने लगभग दस्तक दे दी है. शहरों में भले ही अभी भीड़-भाड़ और वाहनों की वजह से कम महसूस हो रही हो, लेकिन गांव में रजाई निकल चुकी है. ऐसे में अगर आप दो पहिया वाहन की सवारी ज्यादा करते हैं, तो आपको न केवल कुछ सावधानियों का ध्यान रखना होगा. बल्कि कुछ तैयारियां भी कर लेनीं होंगी, ताकि आने वाले अगले कुछ दिन बाद आप आराम से सुरक्षित होकर सफर कर पाएं.
सर्दियों में इन बातों का रखें खयाल
- सर्दीयों में टू-व्हीलर की सवारी करने के लिए सबसे जरूरी चीज है थर्मल गारमेंट्स यानि ऐसे कपड़े खासकर शरीर के ऊपरी हिस्से के लिए, जिसमें हवा पार न हो सके और आपका शरीर ठंडी हवा से बचा रहे.
- सर्दियों में दो पहिया वाहन चलाने में सबसे ज्यादा मुश्किल ठिठुरन वाली सर्दी में होती है. इसलिए बाइक की स्पीड भी बहुत कम रखें. जिससे जरूरत पड़ने पर जल्दी से कंट्रोल किया जा सके.
- अगर आपकी टू-व्हीलर की यात्रा कम कम दूरी की होती है तो ठीक है. अगर ज्यादा दूरी की होती हैं, तो आपको लगातार बाइक या स्कूटर चलाने से बचना चाहिए. दूरी के हिसाब से बीच-बीच में रुक कर गरमा-गरम चाय, कॉफी पी लेनी चाहिए ताकि शरीर में गर्माहट बनी रहे.
- सर्दी शुरू हो रहीं हैं. ऐसे में आपको अपने दो पहिया वाहन के इंडिकेटर, हेडलाइट और बैक लाइट को चेक कर लेना चाहिए और अगर गड़बड़ हों तो दुरुस्त करा लेना चाहिए. सर्दियों में पड़ने वाले कोहरे के समय ये आपकी सुरक्षा के साथ-साथ कोहरे के बीच में रास्ता दिखाने का भी काम करते हैं.
- सर्दियों में मौसम ठंडा होने का असर वाहन की बैटरी पर भी पड़ता है. इसलिए बैटरी की साफ़-सफाई के साथ बैटरी का पानी भी चेक कर लीजिए. ताकि सर्दियों में बैटरी में कोई समस्या न हो.
- किसी भी वाहन का सबसे जरूरी हिस्सा उसका इंजन होता है और इंजन तब अच्छे से काम करता है, जब उसमें मौजूद फ्यूल सही है. अगर बाइक की सर्विस डेट नजदीक आ रही है तो समय से करा लेना बेहतर रहेगा. ताकि अपने दो पहिया वाहन की तरफ से आप निश्चिंत हो सकें.
यह भी पढ़ें- Ambient Lighting Cars: इन कारों में दी गयी है गजब की एंबिएंट लाइटिंग, बैठने पर आती है दिवाली वाली फीलिंग
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)