Bike Tips: ये टिप्स अपनाकर बढ़ाएं बाइक का माइलेज, होगी बड़ी बचत
Tips For Increase Bike Mileage: वाहन चाहे जैसा भी हो, समय पर सर्विसिंग करवाना बहुत जरुरी होता है. जिससे गाड़ी के सभी पुर्जे और इंजन हमेशा बेहतर प्रदर्शन करते हैं और इससे वाहन की लाइफ भी बढ़ जाती है.
Mileage Increase Tips for Bike: हर कोई चाहता है कि उसकी बाइक कम फ्यूल खर्च करके ज्यादा दूर चले यानि उनकी बाइक बढ़िया माइलेज दे. जैसे-जैसे बाइक पुरानी होती जाती है वैसे-वैसे उसका माइलेज भी कम होने लगता है. यदि आप अपनी बाइक के फ्यूल एफिशिएंसी को बढ़ना चाहते हैं तो कुछ टिप्स को अपनाकर इसे काफी हद तक सुधारा जा सकता है.
इन टिप्स में आपके बाइक के टायर एयर प्रेशर से लेकर आपके बाइक चलाने तौर तरीकों तक ध्यान रखने योग्य बातें शामिल हैं. तो चलिए जानते हैं क्या हैं बाइक के माइलेज बढ़ाने वाले टिप्स जिनका आपको हमेशा ध्यान रखना चाहिए.
नियमित करवाएं सर्विसिंग
वाहन चाहे जैसा भी हो, समय पर सर्विसिंग करवाना बहुत जरुरी होता है. जिससे गाड़ी के सभी पुर्जे और इंजन हमेशा बेहतर प्रदर्शन करते हैं और साथ ही इससे वाहन की लाइफ भी बढ़ जाती है. इसलिए समय पर अपनी बाइक की सर्विसिंग ज़रूर करवाएं जिससे आपके वाहन का इंजन सालों साल चलता रहे और माइलेज भी बढ़िया मिलती रहे. सर्विसिंग के समय ध्यान रखने वाली बात यह है कि चाहे वह गाड़ी का कोई पार्ट हो इंजन ऑयल हमेशा अपने वाहन निर्माता द्वारा सुझाए गए क्वालिटी के प्रोडक्ट्स का ही इस्तेमाल करें, थोड़े पैसे बचाने के चक्कर में लोकल और घटिया क्वालिटी के सामानों का प्रयोग न करें क्योंकि इसका सीधा असर वाहन के इंजन पर पड़ता है और साथ ही यह भी कोशिश करें कि सर्विसिंग हमेशा अच्छे मैकेनिक से ही करवाएं.
इन बातों का रखें ख्याल
शहरों में आजकल बाइक चलाते समय सबसे अधिक समस्या ज्यादा ट्रैफिक की वजह से होती है. इसलिए जाम में फंसे होने पर बाइक का इंजन ऑफ कर दें साथ ही अपने टायर के प्रेशर की भी नियमित जांच कराते रहें जिससे आपके बाइक के इंजन पर कम दबाव पड़े और माइलेज भी बढ़िया मिलती रहे. बाइक को हमेशा स्पीड लिमिट में ही चलाएं और तेज गति से चलाने से बचें. साथ ही अधिक ट्रैफिक वाले रास्तों पर जाने से बचें और अपनी बाइक को हमेशा धूप से बचाकर ही पार्क करें.
यह भी पढ़ें :-