BMW Car Launching: भारत में गाड़ियों की डिमांड लगातार बढ़ती ही जा रही है. जिसे देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां भी अपनी कमर कस चुकी हैं. जर्मन कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू भी भारत में अपनी कारों का विस्तार करते हुए अपनी दो कारों को लॉन्च करने जा रही है. आइये देखते हैं इन कारों में क्या कुछ खास देखने को मिल सकता है.


बीएमडब्ल्यू एक्स1


कंपनी ने आधिकारिक तौर पर नई X1 फेसलिफ्ट एसयूवी को पहले वैश्विक बाजारों के लिए पेश किया था. अब नई 2023 X1 नए डिजाइन और फीचर्स के पेश की जाएगी, जो बजार में पहले से मौजूद मर्सिडीज बेंज जीएलए, वोल्वो एक्ससी40 और ऑडी क्यू3 से मुकाबला करेगी. इस कार की कीमत लगभग 60 लाख रुपये के आस पास हो सकती है.


कार का डिजाइन


BMW X1 SUV इलेक्ट्रिक कार के डिजाइन की बात करें तो, इसमें बाहर से कई अपडेट देखने को मिलते हैं. भारत में ब्रिकी के लिए उपलब्ध एंट्री-लेवल SUV की तुलना में ये वाली मौजूदा एक्स1 एसयूवी से ये कार लगभग 43 mm लंबी, 22 mm चौड़ी और 43 mm ऊंची है. वहीं इसका व्हीलबेस भी लगभग 22 mm बढ़ गया है.


इंटीरियर


इस कार का इंटीरियर भी काफी अपग्रेड किया गया है. अब इस कार में एक नए लुक वाला डैशबोर्ड देखने को मिलेगा. जिसमें कर्व्ड डिस्प्ले वाली डुअल स्क्रीन है. इसके अलावा 10.7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ड्राइवर डिस्प्ले 10.25 इंच की होगी. साउंड की बात करें तो, इसमें 12-स्पीकर हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो भी दिया जायेगा.


इंजन


इस थर्ड जनरेशन बीएमडब्ल्यू एक्स1 एसयूवी को कल देश में पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्प के साथ पेश किया जाएगा. जिसमें 1.5-L तीन-सिलेंडर पेट्रोल यूनिट या 2.0-L चार-सिलेंडर डीजल यूनिट इंजन होगा. पेट्रोल इंजन अधिकतम 136 hp की पावर और 230 Nm का हाइएस्ट टॉर्क जनरेट देगा. वहीं डीजल इंजन 150 hp की पावर और 360 Nm का हाइएस्ट टॉर्क जेनरेट करेगा. जिन्हें 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ इंजन से जोड़ा गया है.


पावर रेंज


इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 64.7 kWh का बैटरी पैक दिया जायेगा, जो कार को 313 bhp की अधिकतम पावर और 493 Nm का हाइएस्ट टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम होगा.


यह भी पढ़ें :- महिंद्रा ने बढ़ाई XUV 700 की कीमतें, यहां देखें हर वेरिएंट की नई कीमत


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI