बीएमडब्ल्यू ने एक नई सेडान लॉन्च करने की योजना में है, जो बीएमडब्ल्यू आई7 हो सकती है. कंपनी ने बीएमडब्ल्यू आई7 का नया टीजर भी जारी किया है. बीएमडब्ल्यू की ओर से पुष्टि की गई है कि वह 20 अप्रैल को 2022 बीजिंग ऑटो शो में बीएमडब्ल्यू आई7 को रिवील करेगी. बाजार में बीएमडब्ल्यू आई7 का मुकाबला मर्सिडीज-बेंज EQS से होगा. इसके अलावा वोल्वो और ऑडी की कुछ कारों से भी इसके मुकाबला रहेगा. कंपनी ने कहा कि वह उसी इवेंट में i7 के साथ-साथ नेक्स्ट-जेनरेशन 7-सीरीज की पूरी रेंज से भी पर्दा उठाया जाएगा. 


बीएमडब्ल्यू आई7 की टीजर इमेज से इसके डिजाइन को लेकर थोड़ा-बहुत आइडिया मिला है. BMW XM की तरह ही इसमें सिग्नेचर ग्रिल होगी. यह स्लीक और शार्प क्रिस्टल ग्लास एलईडी के साथ आएगी. वहीं, कंपनी ने जो इससे पहले टीजर जारी किया था, उसमें इसके स्प्लिट हेडलैंप पैटर्न का खुलासा हुआ था. बीएमडब्ल्यू आई7 में क्रिस्टल ग्लास एलईडी हेडलैंप्स होंगे. टीजर इमेज में केबिन की भी झलक दिखी है. बीएमडब्ल्यू आई7  में पीछे की सीटों के लिए बीएमडब्लू थिएटर स्क्रीन के तौर पर अल्ट्रा-वाइड 31-इंच स्क्रीन होगी. 


इससे बीएमडब्ल्यू आई7 का केबिन पीछे बैठने वालों के लिए प्राइवेट सिनेमा लाउंज की तरह हो जाएगा. ऐसा कुछ मर्सिडीज-बेंज EQS में भी है, उसमें डैशबोर्ड पर 56-इंच की हाइपरस्क्रीन दी गई है जबकि बीएमडब्ल्यू आई7 में पीछे बैठने वालों लोगों के लिए मनोरंजन पर ज्यादा फोकस किया गया है. बीएमडब्ल्यू आई7 के डैशबोर्ड पर बीएमडब्ल्यू कर्व्ड डिस्प्ले के साथ लेटेस्ट जनरेशन आईड्राइव इंफोटेनमेंट मिलेगा. यह सब अभी के लिहाज से है. हालांकि, रियल लॉन्चिंग के समय तक कंपनियां कार में काफी बदलाव भी करती हैं.


बीएमडब्ल्यू आई7 का पावरट्रेन
बीएमडब्ल्यू आई7 इलेक्ट्रिक सेडान एक बार फुल चार्ज होने पर 580 से 610 किमी के बीच की रेंज दे सकती है. इसके 120 kWh की बैटरी पैक के साथ आने की संभावना है. इसके टॉप-एंड वेरिएंट में ट्रिपल-मोटर सेटअप मिल सकता है, जो 750 PS का मैक्सिमम पावर आउटपुट दे सकता है.


यह भी पढ़ें-
कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं
पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI