BMW iX Safety Rating By EURO NCAP Crash Test: बीएमडब्ल्यू ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार बीएमडब्ल्यू आईएक्स लॉन्च कर दी है. भारत में इसकी कीमत 1.16 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है, जिसकी बुकिंग देश के सभी BMW डीलरशिप और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी है. बता दें कि बीएमडब्ल्यू आईएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी का बाजार में मर्सिडीज ईक्यूसी, जगुआर आई-पेस और ऑडी ई-ट्रॉन से मुकाबला होगा. हालांकि, भारतीय बाजार में नई कार होने के कारण सवाल है कि क्या यह सुरक्षित है? इतनी महंगी कार अगर सुरक्षित न हो तो क्या ही फायदा है?


बीएमडब्ल्यू आईएक्स की सुरक्षा रेटिंग
हाल में यूरो एनसीएपी ने बीएमडब्ल्यू आईएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी (BMW iX e-SUV) का क्रैश टेस्ट किया, जिसके आधार पर इसे 5-स्‍टार रेटिंग (CrashTest Rating) दी गई यानी यह इसके अंदर बैठे लोगों को किसी भी हादसे के वक्त अच्छी सुरक्षा प्रदान करती है, उनकी जान का जोखिम कम होता है. बता दें कि फाइव स्टार किसी भी कार की सेफ्टी के लिए दी जाने वाली सबसे ज्यादा रेटिंग है. इसे एडल्ट्स के लिए 91 प्रतिशत सुरक्षित और बच्चों के लिए 87 प्रतिशत सुरक्षित पाया गया है.


यह भी पढ़ें- BMW iX Electric SUV भारत में लॉन्च, 425 किलोमीट की रेंज के साथ पहली बार दिया गया है ये फीचर


इसके अलावा, इस लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी ने सेफ्टी असिस्ट सिस्टम में 81 फीसदी रेटिंग और कमजोर रोड यूजर्स कैटेगरी में 73 फीसदी रेटिंग हासिल की है. ये सभी आंकड़े और यूरो एनसीएपी का क्रैश टेस्ट स्कोर बीएमडब्ल्यू आईएक्स को दुनिया की सबसे सुरक्षित इलेक्ट्रिक कारों में से एक बनाते हैं. बीएमडब्ल्यू आईएक्स में कई सुरक्षा विशेषताएं हैं, जिनमें फ्रंट, साइड और कर्टेन एयरबैग के साथ-साथ ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के बीच एक अद्वितीय सेंटर एयरबैग, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस), आदि शामिल हैं.


यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Car Into Electric Cars: पेट्रोल-डीजल कार को इलेक्ट्रिक कार में कैसे बदलवाएं? इतना आएगा खर्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI