BMW 5 Series New Launch: वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू इंडिया (BMW India) ने देश में अपनी 5 सीरीज का विस्तार करते हुए एक नया मॉडल ‘50 जहरे एम’ (50 Jahre M) को पेश कर दिया है. इस कार की कीमत 67.5 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है. कंपनी ने बताया है कि इस नई कार का प्रोडक्शन चेन्नई स्थित प्लांट में किया जाएगा. 


इस जर्मन कार कंपनी के मुताबिक, इस नई कार की संख्या लिमिटेड होगी, जिसकी बुकिंग कंपनी ने आज से ही शुरू कर दी है. हाल ही में कंपनी ने इस कार के 10 स्पेशल वेरिएंट पेश करने की बात कही थी. नई Jahre M में एक पेट्रोल इंजन मिलता है.


कार का डिजाइन है जबरदस्त 


BMW 5 Series के '50 Jahre M Edition' में अलॉय व्हील और ऑल-ब्लैक किडनी ग्रिल के साथ एक स्पोर्टियर डिजाइन दिया गया है. किडनी ग्रिल के ऊपर डोर प्रोजेक्टर वाला  '50 इयर्स ऑफ एम' का फेमस M डोर बैज दिया गया है. जो कि क्लासिक ‘बीएमडब्ल्यू मोटरस्पोर्ट’ के लोगो को एलिमेंट रेसिंग टच के साथ बनाया गया है. गाड़ी के आगे, पीछे और सभी व्हील हब कैप में M सिग्नेचर बैज दिया गया है.


गजब का है इंटीरियर


इस कार के इंटीरियर को चालक की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है, जो ड्राइविंग के लिए बेहद अनुकूल है. अंदर के पूरे इंटीरियर को एक लेदर फिनिश टच दिया गया है.  इस कार की स्टीयरिंग व्हील और स्पोर्ट्स सीटों को लेदर कवर के साथ बनाया गया है और इसके सीटबेल्ट में सिलाई के साथ एम रंगों में बैजिंग मिलती है. ये सब मिलाकर कार को एक स्पोर्टी लुक प्रदान करते हैं.


लग्जरी हैं फीचर्स


इस नई बीएमडब्ल्यू कार में वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, लाइव कॉकपिट प्रोफेशनल में बीएमडब्ल्यू ऑपरेटिंग सिस्टम 7.0 और 3डी नेविगेशन, वूफर के साथ 16-स्पीकर सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, 12.3 इंच का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, और बीएमडब्ल्यू वर्चुअल असिस्टेंट दिया गया है. साथ ही इसमें बीएमडब्ल्यू डिस्प्ले का भी फीचर दिया गया है.


इंजन है जबरदस्त 


BMW 5 सीरीज की इस नई कार में ट्विनपावर टर्बो टेक्नोलॉजी वाला 2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 252 hp की अधिकतम पॉवर और 350 Nm का उच्चतम टॉर्क उत्पन्न करती है. यह कार 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार केवल 6.1 सेकेंड में हासिल कर सकती है.


यह भी पढ़ें :-


Bike Start Without Kick And Self: इस तरीके से भी कर सकते हैं अपनी बाइक स्टार्ट, किक और सेल्फ की भी नही जरुरत


XUV 300 Sub Compact SUV: ये है सबसे सस्ती महिंद्रा एक्सयूवी 300, कीमत और खासियत सब लाजवाब


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI