BMW ने भारत में लॉन्च किया M34Oi 50 Jahre M Edition, जानें फीचर्स से कीमत तक
BMW एम सीरीज स्पोर्ट्स कार्स के 50 साल पूरे होने पर सेलिब्रेट कर रही है. ऐसे में यह कंपनी की तरफ से लॉन्च होने वाला पहला स्पेशल एडिशन है. इसमें 19-इंच M791 जेट ब्लैक अलॉय व्हील्स देखने को मिल जाएंगे.
BMW M340i xDrive 50 Jahre M Edition Launched: लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने इंडिया में अपने एम परफॉर्मेंस ब्रांड के 50 साल पूरे होने के अवसर पर एम एडिशन की 10 स्पेशल कारो में से अपनी पहली कार को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने भारत में M340i xDrive 50 Jahre M Edition को लॉन्च किया है. इसकी कीमत 68.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इंजन की बात करें तो इसमें 3-लीटर ट्विनपावर टर्बो 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 387 hp की अधिकतम पावर और 500 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. यह स्पेशल वैरिएंट महज 4.4 सेकंड में शून्य से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. नई M340i xDrive 50 Jahre M Edition को बीएमडब्ल्यू ग्रुप के चेन्नई प्लांट में डेवलप किया गया है.
50 साल पूरे होने पर सेलिब्रेशन- आपको बता दें कि कंपनी बीएमडब्ल्यू एम सीरीज स्पोर्ट्स कार्स के 50 साल पूरे होने पर सेलिब्रेट कर रही है. ऐसे में यह कंपनी की तरफ से लॉन्च होने वाला पहला स्पेशल एडिशन है. इस सेडान में 19-इंच M791 जेट ब्लैक अलॉय व्हील्स देखने को मिल जाएंगे. बीएमडब्ल्यू स्पेशल एडिशन M340i xDrive में दो एक्सटीरियर कलर थीम का विकल्प मिलेगा, जिनमें ड्रेविट ग्रे और तंजानाइट ब्लू हैं.
एक्सक्लूसिव पैकेज- कंपनी स्पेशल एडिशन मॉडल पर दो एक्सक्लूसिव 50 Jahre M Edition पैकेज भी दे रही है. यह पैकेज मोटरस्पोर्ट पैक और कार्बन पैक हैं. मोटरस्पोर्ट पैक एम परफॉर्मेंस स्टीयरिंग व्हील, अलकेन्टारा में सिलेक्टर गियर नॉब, मैट ब्लैक में रियर स्पॉयलर जैसी एक्सेसरीज के साथ आएगा. वहीं पैकेज एक्सटीरियर के साथ-साथ इंटीरियर में भी 360 मेकओवर ऑफर कर रही है. कार्बन पैक में, कार्बन फाइबर में इंटीरियर ट्रिम्स, एम परफॉर्मेंस स्टीयरिंग व्हील, सिलेक्टर गियर नॉब,रियर स्पॉयलर आदि शामिल हैं.
भारत में 10 मॉडल लॉन्च करने का घोषणा- इससे पहले बीएमडब्ल्यू ने ऐलान किया था कि वह अपने एम ब्रांड को सेलिब्रेट करने के लिए भारत में 10 मॉडल लॉन्च करेगी. बता दें कि बीएमडब्ल्यू एम BMW ग्रुप का हिस्सा है और यह हाई परफोर्मेंस वाली बीएमडब्ल्यू कारों को बनाती है जो एम परफॉर्मेंस ब्रांड के तहत ग्लोबल मार्केट में बेची जाती हैं.