BMW M4 Competition launch In India: बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने गुरुवार को नई बीएमडब्ल्यू एम4 कॉम्पिटिशन कूपे की लॉन्चिंग की है. लग्जरी हाई-परफॉर्मेंस कूपे कार सिंगल पेट्रोल वैरिएंट में उपलब्ध है और इसकी कीमत 143,90,000 (एक्स-शोरूम) है. जर्मन लग्जरी कार मार्की भारत में इस हाई-परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स कूप को पूरी तरह से बिल्ट-अप यूनिट (CBU) के रूप में बेचेगी. नई बीएमडब्ल्यू एम4 कॉम्पिटिशन एक्सड्राइव बीएमडब्ल्यू 4 सीरीज की डिजाइन लैंग्वेज पर बेस्ड है. 


3.5 सेकंड में 100km प्रति घंटे की रफ्तार 
आपको इस न्यू बीएमडब्ल्यू एम4 कॉम्पिटिशन एक्सड्राइव में 3.0-लीटर, ट्विन-टर्बो, स्ट्रेट-सिक्स इंजन मिलता है, जो 501bhp और 650Nm का टार्क जनरेट करता है. ये कार मात्र 3.5 सेकंड में स्टैंडस्टिल से 100km प्रति घंटे तक की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसमें आपको 8-स्पीड एम स्टेपट्रॉनिक (M Steptronic) मिलता है, जो एक्सड्राइव (xDrive) सिस्टम के माध्यम से चारो व्हील्स को पावर देता है.


मिलेंगे बेहतरीन कलर ऑप्शन
नई बीएमडब्ल्यू कार में आपको बढ़िया कलर ऑप्शन देखने को मिलेगा. यह स्काईस्क्रेपर ग्रे, पोर्टिमाओ ब्लू, ब्लैक सैफायर, साओ पाउलो येलो, टोरंटो रेड और अल्पाइन व्हाइट नॉन-मेटालिक में उपलब्ध है. इस कार के लिए बीएमडब्ल्यू इंडिया ऑप्शनल मैटेलिक पेंट फिनिश की पेशकश कर रही है, जिसमें तंजानाइट ब्लू, द्रविड़ग्रे, एवेंट्यूरिन रेड, फ्रोजन ब्रिलियंट व्हाइट, फ्रोजन पोर्टिमाओ ब्लू दिए गए हैं. इसके अलावा ऑटोमेकर बीएमडब्ल्यू इंडिविजुअल स्पेशल पेंटवर्क्स जैसे फ्रोजन ऑरेंज, फ्रोजन ब्लैक, फ्रोजन डीप ग्रे भी पेश कर रहा है.


रूफ पर किया गया है अधिक काम
बीएमडब्ल्यू की इस कार का लुकिंग वाइज कोई तोड़ नहीं है. इसकी डिजाइन बहुत ही अट्रैक्टिव है. बीएमडब्ल्यू लेजरलाइट के साथ एडजस्टेबल एलईडी हेडलाइट्स बीएमडब्ल्यू एम4 कॉम्पिटिशन एक्सड्राइव पर स्टैंडर्ड फिटमेंट के रूप में आती हैं. वहीं इसके रूफ को बहुत ही बेहतरीन ढंग से डिजाइन किया गया है. इसे कार्बन-फाइबर-प्रबलित प्लास्टिक (CFRP) से एरोडायनेमिकली कस्टमाइज फिन, एक रियर स्पॉइलर और दो जोड़ी एग्जॉस्ट टेलपाइप के साथ तैयार किया गया है.


10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम 
इसमें आपको थ्री-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइट, एलईडी इंटरनल लाइट अरेंजमेंट और एक हाई-फाई स्पीकर सिस्टम देखने को मिलता है. वहीं, इसमें आपको बीएमडब्ल्यू लाइव कॉकपिट प्रोफेशनल में 12.3 इंच का स्क्रीन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. इसे आईड्राइव कंट्रोलर के साथ-साथ स्टीयरिंग व्हील, वॉयस कंट्रोल पर मल्टीफंक्शन बटन से कंट्रोल किया जा सकता है.


कुछ और भी फीचर्स हैं...
बीएमडब्ल्यू एम4 कॉम्पिटिशन में आगे और पीछे सेंसर के साथ पार्किंग डिस्टेंस कंट्रोल दिया गया है. आपको इसमें ब्रेक फंक्शन के साथ क्रूज कंट्रोल और ब्रेक इंटरवेंशन के साथ फ्रंट कोलिजन वार्निंग, स्टीयरिंग असिस्टेंस, अटेंशन असिस्टेंट और स्पीड लिमिट इंफो सिस्टम देखने को मिलता है.


मुकाबला
भारत में इस कार को Porsche 911 से टक्कर मिलेगी. इसकी कीमत BMW M4 Competition से थोड़ी ज्यादा है. इसमें आपको एक से ज्यादा इंजन विकल्प मिल जाते हैं. इसके सबसे जानदार वेरिएंट 2.7 सेकेंड 100km की रफ्तार हासिल करने में सक्षम है.


यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI