BMW Hydrogen Car: जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू अब अपने वाहन को पेट्रोल-डीजल इंजन के विकल्प के रूप में हाइड्रोजन तकनीक पर भी काम कर रही है. ताकि वाहन से होने वाले प्रदूषण में कमी की जा सके. आइये हम आपको बताते हैं की इसमें और क्या कुछ मिल सकता है.


कंपनी की पहली कार


इस कार की जानकारी कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेट पर साझा की थी. जिसमें कंपनी इस साल के अंत तक इस कार सीरीज की पहली कार लाने के लिए कहा है. ताकि इस कार की टेस्टिंग और परफॉर्मेंस को देखा जा सके. ताकि टेस्टिंग के बाद कंपनी इसके इंजन में जरूरी बदलाव कर आने वाले समय में इस सीरीज में और भी कारें शामिल कर सके.


हाइड्रोजन कार डिज़ाइन


कंपनी की तरफ से सोशल मीडिया पर इस कार की कुछ तस्वीरें शेयर की गयीं हैं. जिसमें ये कार नीले कलर में दिख रही है. इस कार में यूज होने वाले हाइड्रोजन फ्यूल सेल को हाईलाइट किया गया है. इसके अलावा कार के सभी हिस्से भी नीले दिखाई दे रहे हैं. कंपनी अपनी BMW iX5 एसयूवी को ही इस ईंधन के हिसाब से तैयार कर रही है.


ये है हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी


इस टेक्नोलॉजी के लिए वाहन के इंजन फ्यूल सेल का प्रयोग किया जाता है. इंजन इन फ्यूल सेल के जरिये वातावरण से ऑक्सीजन लेकर वाहन में पहले से मौजूद हाइड्रोजन के साथ रासायनिक क्रिया करता है. जिससे बिजली और पानी बनता है और यही बिजली वाहन को चलने में प्रयोग की जाती है. हाइड्रोजन ईंधन चालित वाहनों के आने से पेट्रोल डीजल वाहनों से होने वाले प्रदूषण में धीरे-धीरे कमी आएगी. साथ ही पेट्रोल डीजल के मुकाबले यह एक सस्ता विकल्प भी बन सकता है.


हाइड्रोजन- भविष्य का ईंधन


केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी हाल ही में देश की पहली फ्लेक्स फ्यूल कार को पेश कर चुके है. केन्दीय मंत्री वैकल्पिक और ग्रीन एनर्जी वाले वाहनों की और बढ़ने के लिए ऑटोमोबाइल सेक्टर से भी कई बार आग्रह कर चुके हैं. साथ ही वह मिराई नामक हाइड्रोजन से चलने वाली कार की सवारी भी कर चुके हैं.


यह भी पढ़ें-


Two-Wheeler Riding Tips: अगर टू-व्हीलर राइडिंग है आपकी परमानेंट सवारी, तो सर्दियों के लिए ये टिप्स हैं जरूरी


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI