Colour-Changing Car: एक बटन दबाते ही बदल जाएगा कार का रंग, बहुत कमाल का होने वाला है ये फीचर
Colour-Changing Car Technology: BMW अगले साल अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी iX M60 लाने के साथ-साथ रंग बदलने वाली टेक्नोलॉजी भी पेश कर सकती है.
Colour-Changing Technology In Cars: आगामी 2022 के उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स शो (2022 Consumer Electronics Show) में वाहन निर्माता कंपनियों की न केवल कुछ महत्वपूर्ण प्रोडक्ट्स से पर्दा उठाने की योजना है बल्कि कुछ दिलचस्प टेक्नोलॉजी भी पेश करने की योजना है. ऐसी कार निर्माता कंपनियों में BMW भी शामिल है. शो में कंपनी की ओर से अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी iX M60 लाने के साथ-साथ ही रंग बदलने वाली टेक्नोलॉजी पेश किए जाने की भी उम्मीद है. इस टेक्नोलॉजी के जरिए सिर्फ एक बटन दबाने के साथ ही कार का रंग बदला जा सकता है.
हालांकि, अभी तक इस टेक्नोलॉजी के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है कि बीएमडब्ल्यू अपने किस वाहन में इसका इस्तेमाल करेगी. हालांकि, कंपनी के अनुसार, यह इस टेक्नोलॉजी की शुरूआत होगी, जहां कोई एक बटन दबाने के साथ ही वाहन के बाहरी रंग को बदल सकता है. फिलहाल, यह भी स्पष्ट नहीं है कि वाहन कितने रंग बदलने में सक्षम होगा. लेकिन, माना जा रहा है कि अगर कंपनी अपनी हाई-परफॉर्मेंस वाली iX M60 इलेक्ट्रिक कार में इस टेक्नोलॉजी को लॉन्च करे तो यह बेहतर कदम हो सकता है.
हालांकि, बीएमडब्ल्यू की योजनाओं के बारे में जानने के लिए इवेंट के शुरू होने का इंतजार करना होगा. BMW iX M60 में 2022 iX xDrive50 के जैसे ही 111.5-kWh बैटरी पैक और ड्यूल मोटर्स लगे होने की उम्मीद है. हालांकि, यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह अधिक शक्ति हो सकती है. BMW iX xDrive50 की इलेक्ट्रिक मोटर 516 hp की पावर और 765 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसमें 111.5-kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक है. इसकी अनुमानित ड्राइविंग रेंज 483 किमी है.
यह भी पढ़ें- BMW iX Launch: जानें कितनी सुरक्षित है BMW iX इलेक्ट्रिक कार, Euro NCAP ने किया क्रैश टेस्ट
गौरतलब है कि BMW ने हाल ही में भारत में अपनी iX इलेक्ट्रिक SUV को 1.16 करोड़ रुपये की कीमत में लॉन्च की है. इस ईवी का मुकाबला मर्सिडीज ईक्यूसी, जगुआर आई-पेस और ऑडी ई-ट्रॉन से है. कंपनी ने कहा है कि वाहन की निर्माण प्रक्रिया में किसी भी फॉसिल फ्यूल का उपयोग नहीं किया गया है और किसी भी दुर्लभ पृथ्वी धातुओं का खनन नहीं किया गया है.