BMW M4 Competition Coupe 50 Jahre M Edition: लग्जरी कार निर्माता बीएमडब्ल्यू इंडिया (BMW India) ने देश में अपनी एक नई कार M4 Competition Coupe 50 Jahre M Edition को लॉन्च कर दिया है. यह एक लिमिटेड एडिशन कार है जिसकी सिर्फ 10 यूनिट्स ही बनाई गई है इसलिए देश में सिर्फ 10 लोग ही इसके मालिक बन पाएंगे. यह कार के बीएमडब्ल्यू हाई परफॉर्मेंस डिविजन BMW M GmbH की 50 वीं वर्षगांठ के अवसर पर लॉन्च किया गया है. देश में इस कार की एक्स शोरूम कीमत ₹1,52,90,000 तय की गई है. यह कार सीबीयू (CBU) रूट के जरिए भारत में उपलब्ध होगी. 


पॉवरफुल है इंजन


M4 Competition Coupe 50 Jahre M Edition में एक 3.0-लीटर स्ट्रेट-सिक्स पेट्रोल इंजन है जो 510 hp की अधिकतम पावर और 650 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है. इस इंजन को आठ-स्पीड एम स्टेपट्रॉनिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. यह कार 0-100 km/h की स्पीड मात्र 3.5 सेकेंड में प्राप्त कर सकती है. 


कैसा है इसका लुक


इस कार के बाहरी लुक को देखें तो इसमें एक एयरोडायनामिक रूप से ऑप्टिमाइज फिन, LED हेडलैंप्स के साथ किडनी ग्रिल, एक रियर स्पॉइलर और ब्लैक क्रोम में दो एग्जॉस्ट टेलपाइप और कई जगहों पर M की बैजिंग भी दी गई है. कार के केबिन में मल्टीफंक्शनल M स्टीयरिंग व्हील, मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक सीट एडजस्टमेंट, कॉकपिट डिजाइन, M सीट बेल्ट, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, सीट हेडरेस्ट और लम्बर सपोर्ट के साथ सीट हीटिंग देखने को मिलता है.


यह भी पढ़ें :-


Safe Driving Tips: दुघर्टना से बचने के लिए अपनाएं ये 3 ड्राईविंग टिप्स, नहीं होगा कोई हादसा


Bullet 350: Royal Enfield लाने वाली है नई बुलेट, जानें क्या होगी कीमत और खासियत


Traffic Challan Online: चालान भरने के लिए अब नहीं है भागदौड़ करने की जरुरत, घर बैठे इन आसान स्टेप्स में होगा काम


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI