बीएमडब्ल्यू की आईएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी को दुनिया की सबसे अच्छी इलेक्ट्रिक कारों में से एक माना जाता है और यह कंपनी की प्रमुख इलेक्ट्रिक एसयूवी है. हालांकि, अब जर्मन कार निर्माता की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी को रिकॉल किया गया है. बीएमडब्ल्यू नॉर्थ अमेरिका ने एयरबैग कंट्रोल यूनिट सॉफ्टवेयर में खराबी के कारण बीएमडब्ल्यू आईएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी की 1,029 इकाइयों को स्वेच्छा से वापस मंगाया है.
BMW ने नई कार पर काम करते हुए पाया कि एयरबैग कंट्रोल यूनिट के डायग्नोस्टिक रीडआउट के दौरान, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में वॉर्निंग मैसेज नहीं दिख रहा है. इसकी वजह प्रोग्रामिंग या कोडिंग समस्या मानी जा रही है. बता दें कि बीएमडब्ल्यू iX इलेक्ट्रिक एसयूवी में यह एयरबैग कंट्रोल यूनिट सॉफ्टवेयर पहले ही लगा चुकी है, ऐसे में उसने स्वेच्छा से सभी iX इलेक्ट्रिक एसयूवी की 1,029 इकाइयों को वापस बुला लिया.
इससे प्रभावित सभी एसयूवी को एक फ्री सॉफ्टवेयर अपडेट से गुजरना पड़ेगा ताकि इसमें सुधार करके इन्हें बाजार में फिर से भेजा जा सके. NHTSA (नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन) ने अपने आधिकारिक दस्तावेज में कहा है कि रिकॉल का असर iX xDrive40, iX xDrive50 और iX M60 के MY2022-2023 मॉडल पर भी देखने को मिला है. हालांकि, बेस iX xDrive 40 उत्तरी अमेरिका में बिक्री के लिये उपलब्ध नहीं है.
वहीं, भारत की बात की जाए तो यहां बीएमडब्ल्यू आईएक्स एक्सड्राइव 40 उपलब्ध है, जो 326 एचपी पावर और 630 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. यह 6.1 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर्स (प्रत्येक एक्सल पर एक) ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ आती है.
कंपनी ने दावा किया है कि यह सिंगल चार्ज में 425 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है. बीएमडब्ल्यू आईएक्स की भारत में कीमत करीब 1.15 करोड़ रुपये, एक्स-शोरूम है.
यह भी पढ़ें-
Upcoming Car Launch: होंडा से लेकर किआ और मर्सडीज तक, मई में लॉन्च हो सकती हैं ये कार
Kia Carens CNG: किआ कैरेंस का सीएनजी वर्जन भी जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पाई इमेज में सामने आईं ये डिटेल
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI