भारत में जल्द लॉन्च हो सकती है BMW की ये सुपर कार, कंपनी ने शुरू किया उत्पादन
BMW: नेडेलजकोविक ने कंपनी के नए के उत्पादन के बारे में बताया है कि यह नई BMW 7-सीरीज दुनिया की पहली ऐसी लग्जरी सेडान होगी जो अपने ग्राहकों को तीन अलग प्रकार के ड्राइव के लिए विकल्प देती है.
BMW India: जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW ने यह जानकारी दी है कि डिंगोल्फिंग (जर्मनी) स्थित उत्पादन प्लांट में नई 7-सीरीज और i7 का उत्पादन शुरू कर दिया गया है. कंपनी का कहना है कि इस साल के अंत तक इन दोनों सीरीज के मॉडलों की बिक्री शुरू होगी. वह नई 7-सीरीज और i7 का उत्पादन और 4-सीरीज, 5 सीरीज, 6-सीरीज, 7-सीरीज, 8-सीरीज और आई एक्स जैसे कंपनी के दूसरे मॉडल्स के साथ कर रही है. यह सिर्फ कंपनी का ही नहीं बल्कि पूरे यूरोप का सबसे बड़ा कार उत्पादन प्लांट है. जिसकी उत्पादन क्षमता लगभग 250,000 कार प्रति वर्ष है.
भारतीय बाजार में कब तक आएगी नई सीरीज
कंपनी की ओर से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है कि यह कार भारतीय बाजार में कब तक देखने को मिल सकती है, लेकिन उम्मीद यह लगाई जा रही है कि कंपनी इसे अगले साल के शुरुआत में भारतीय बाजार में उतार सकती है. नई 7 सीरीज में बहुत सारे नए डिजाइन अपडेट, नए फीचर्स और नए अपडेटेड पावरट्रेन जैसी खासियत को जोड़ा गया है. कंपनी ने अपने प्लांट को इस नई 7 सीरीज के अनुरूप अपग्रेड करने के लिए करीब 312 मिलियन डॉलर का बड़ा निवेश किया है. बीएमडब्ल्यू की ओर से दावा किया जा रहा है कि कंपनी में पहली बार इस 7-सीरीज का ऑटोमेटिक उत्पादन किया जाएगा.
तीन अलग प्रकार के इंजन के साथ आएगी यह कार
BMW के एसजी बोर्ड के सदस्य ने नेडेलजकोविक ने कंपनी के नए के उत्पादन के बारे में बताया है कि यह नई बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज दुनिया की पहली ऐसी लग्जरी सेडान होगी जो अपने ग्राहकों को तीन अलग प्रकार के ड्राइव के लिए विकल्प देती है. इसमें पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक कार, पेट्रोल- डीजल इंजन और प्लग इन हाइब्रिड का ऑप्शन मिलेगा. उन्होंने बताया कि "हमें इस तरह के मल्टी कैटेगरी के ड्राइवर को कुशलता पूर्वक बनाने की आवश्यकता है".
भारत में लांच हुई BMW की नई स्पेशल एडिशन कार
BMW इंडिया ने अपने एक एम परफॉर्मेंस ब्रांड के 50 साल पूरे होने के मौके पर हाल ही में एक स्पेशल एडिशन कार भारत में लांच कर दी है. कंपनी कुल 10 ऐसे स्पेशल एडिशन कार लांच करेगी बीएमडब्ल्यू ने इस नई स्पेशल एडिशन M 341i x Drive 50 Johar M एडिशन की कीमत 68.8 रुपए (एक्स शोरूम) रखी है. यह कार 3 लीटर ट्विन पावर टर्बो 6 सिलेंडर पेट्रोल इंजन से चलती है. यह इंजन 387hp की पावर जनरेटर 500nm का उच्चतम टार्क उत्पन्न करता है, जो कि एक बहुत पावरफुल इंजन है. M 340i xDrive यह स्पेशल एडिशन मात्र 4.4 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को हासिल करने में सक्षम है.