Second Hand Low Priced BMW Cars: लग्जरी कारें किसे पसंद नहीं होती लेकिन लग्जरी कारों को खरीदना सबके बजट की बात नहीं होती है. बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज बेंज और ऑडी की कारें लग्जरी कारों में गिनी जाती हैं और इन्हें खरीदने के लिए बड़ा बजट चाहिए. लेकिन, अगर आप कम बजट में इनमें से किसी भी कंपनी की कोई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आप पुरानी कारें खरीद सकते हैं.


हालांकि, पुरानी कारें खरीदने का अपना एक रिस्क होता है लेकिन फिर भी भारत में पुरानी कारों का व्यापार काफी बड़े स्तर पर हो रहा है. ऐसे में आज हम आपको कुछ पुरानी बीएमडब्ल्यू कारों की जानकारी देने वाले हैं, जिनकी कीमत काफी कम है. हमने इन्हें महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस की वेबसाइट पर 4 फरवरी को देखा है. बता दें कि महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस पुरानी कारों का व्यापार करती हैं.


2012 BMW 3 SERIES 320 D के लिए 10.5 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. यह कार कुल 31000 किलोमीटर चली है. कार सेकेंड ओनर है. यह डीजल इंजन की कार है. इनमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है. यह ब्लू कलर की कार है, जो बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे कोई रेटिंग नहीं दी गई है.


ये भी पढ़ें : Petrol से मिलेगा छुटकारा! इन कारों में CNG और LPG किट लगवाने को मिली मंजूरी, ये रही जरूरी बातें


2012 BMW X1 SDRIVE 20D के लिए 7.8 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. यह कार कुल 31000 किलोमीटर चली है. कार सेकेंड ओनर है. यह डीजल इंजन की कार है. इनमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है. यह ब्लू कलर की कार है, जो बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे कोई रेटिंग नहीं दी गई है. ऊपर दी गई तस्वीर इसी कार है.


ये भी पढ़ें : Electric Vehicle खरीदने पर ऐसे पाएं बड़ी छूट, जानें क्या है FAME-II सब्सिडी


2013 BMW 3 SERIES 320 D के लिए 14 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. यह कार कुल 99000 किलोमीटर चली है. कार फर्स्ट ओनर है. यह डीजल इंजन की कार है और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर काम करती है. यह मैटेलिक कलर की कार है, जो बिक्री के लिए गाजियाबाद में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे कोई रेटिंग नहीं दी गई है.


Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI