यहां बिक रही हैं पुरानी BMW लग्जरी कारों, नई नहीं खरीद पा रहे तो ये हो सकती हैं बेस्ट ऑप्शन!
अगर आप कम बजट होने के कारण नई बीएमडब्ल्यू कार नहीं खरीद पा रहे हैं लेकिन आप का बहुत मन है कि आप एक बीएमडब्ल्यू कार के मालिक बनें, तो आज हम आपको कुछ पुरानी बीएमडब्ल्यू कारों की जानकारी देने वाले हैं.
![यहां बिक रही हैं पुरानी BMW लग्जरी कारों, नई नहीं खरीद पा रहे तो ये हो सकती हैं बेस्ट ऑप्शन! BMW used cars second hand Luxury cars at low price यहां बिक रही हैं पुरानी BMW लग्जरी कारों, नई नहीं खरीद पा रहे तो ये हो सकती हैं बेस्ट ऑप्शन!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/13/94be868e164c3f8f1b8cb83b8e41f2f0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अगर आप कम बजट होने के कारण नई बीएमडब्ल्यू कार नहीं खरीद पा रहे हैं लेकिन आप का बहुत मन है कि आप एक बीएमडब्ल्यू कार के मालिक बनें, तो आज हम आपको कुछ पुरानी बीएमडब्ल्यू कारों की जानकारी देने वाले हैं, जो कम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. यह कारें हमने महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस की वेबसाइट पर 13 मार्च को देखी हैं. बता दें कि महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस पुरानी कारों का व्यापार करती हैं.
2013 BMW 3 SERIES 320 D के लिए 14 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 80000 किलोमीटर चली हुई है. यह फर्स्ट ओनर कार है. यह कार डीजल इंजन की है. इसका इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है. काले रंग की यह कार बिक्री के लिए गाजियाबाद में उपलब्ध है. कार को वेबसाइट पर 10 में से 7.1 रेटिंग दी गई है.
2014 BMW 3 SERIES 320 D के लिए 17.5 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 70000 किलोमीटर चली हुई है. यह फर्स्ट ओनर कार है. यह कार डीजल इंजन की है. इसका इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है. सफेद रंग की यह कार बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. कार को वेबसाइट पर कोई रेटिंग नहीं दी गई है.
2015 BMW X5 XDRIVE 30 D के लिए 36.5 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. कार 52328 किलोमीटर चली हुई है. यह फर्स्ट ओनर कार है. यह कार डीजल इंजन की है. इसका इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है. ब्लू कलर की यह कार बिक्री के लिए मुंबई में उपलब्ध है. कार को वेबसाइट पर कोई रेटिंग नहीं दी गई है.
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.
यह भी पढ़ें: होंडा सिटी और अमेज समेत Honda की इन कारों पर मिल रही छूट, जानिए किसपर कितना डिस्काउंट
यह भी पढ़ें: नए लुक में पहले से कितनी बदली नजर आ रही है MG ZS EV, जानिए क्या है खास और कितनी है कीमत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)