Used Cars: पुरानी BMW X1 और BMW X3 कार सस्ते में खरीदने का मौका, जानें कीमत
Used BMW Cars: हमें महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस की वेबसाइट पर कई पुरानी बीएमडब्लू कारें मिली हैं. नई कार के मुकाबले यह काफी कम दाम में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.
![Used Cars: पुरानी BMW X1 और BMW X3 कार सस्ते में खरीदने का मौका, जानें कीमत BMW used cars starting price second hand cars mahindra first choice Used Cars: पुरानी BMW X1 और BMW X3 कार सस्ते में खरीदने का मौका, जानें कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/28/4ae64a81a52ce3a4d0d5ed0be1c7c297_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Second Hand BMW Cars: हमें महिंद्रा ग्रुप की कंपनी महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस की वेबसाइट पर कई पुरानी बीएमडब्लू कारें मिली हैं. नई कार के मुकाबले यह काफी कम दाम में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. दरअसल, महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस पुरानी कारों का व्यापार करती हैं. ऐसे में हमने जब 28 जनवरी 2022 को जब वेबसाइट चेक की तो हमें यहां कई पुरानी बीएमडब्लू कारें मिलीं, जिनमें से कुछ की जानकारी हम आपके लिए लाए हैं.
2012 BMW X1 SDRIVE 20D के लिए 7.8 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. यह कार कुल 99000 किलोमीटर चली है. कार फर्स्ट ओनर है. डीजल इंजन की यह कार ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर काम करती है. यह मैटेलिक कलर की कार है, जो बिक्री के लिए गाजियाबाद में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे कोई रेटिंग नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ें: Best Selling Car: 2021 में जमकर हुई इन 4 गाड़ियों की बिक्री, कीमत भी ज्यादा नहीं
2016 BMW X3 XDRIVE 30 D के लिए 27 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. यह कार कुल 27000 किलोमीटर चली है. कार सेकेंड ओनर है. डीजल इंजन की यह कार ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर काम करती है. यह ब्राउन कलर की कार है, जो बिक्री के लिए गुरुग्राम में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे भी कोई रेटिंग नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ें: Bike और Scooter खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल, बाद में पछताने से बच जाएंगे
2018 BMW X1 SDRIVE 20D के लिए 32 लाख रुपये कीमत मांगी गई है. यह कार कुल 40000 किलोमीटर चली है. कार फर्स्ट ओनर है. डीजल इंजन की यह कार भी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर काम करती है. यह सफेद रंग की कार है, जो बिक्री के लिए दिल्ली में उपलब्ध है. वेबसाइट पर इसे 10 में से 7.7 रेटिंग दी गई है.
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)