BMW X1 SUV: कम खर्च करके बनना चाहते हैं BMW कार के मालिक, तो ये है कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी
BMW X1: इस कार का सबसे किफायती वेरिएंट sDrive20i SportX है, जिसका एक्स शोरूम मूल्य 41,50,000 रुपये है. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार 49,999 रुपए से X1 SUV की EMI शुरु होती है.
BMW X1 Price: लग्जरी कारों के लिए पहचानी जाने वाली कार कंपनी BMW की देश में कई कारें उपलब्ध हैं. इस कंपनी की कारें शानदार और दामदार होने के साथ ही महंगी भी होती हैं. देश में इस ब्रांड की कारों की शुरूआती कीमत लगभग 41 लाख रुपये है. यह सबसे सस्ती एसयूवी कार बीएमडब्ल्यू X1 (BMW X1) है, जिसकी कीमत 41.50 लाख रुपये है. तो चलिए जानते हैं क्या है इस कार के फीचर्स, इंजन और अन्य जानकारियों के बारे में.
BMW X1 का इंजन और माइलेज
बीएमडब्ल्यू की इस एसयूवी में 3 प्रकार के इंजन का विकल्प दिया जाता है. ऑप्शन मिलते हैं. इस एसयूवी के sDrive20i Sport X और xDrive20i xLine वेरिएंट में 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पेट्रोल इंजन के साथ आता है, जबकि sDrive20d xLine में 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ डीजल इंजन दिया जाता है.
X1 के डीजल वेरिएंट मात्र 7.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर/ घंटा की रफ्तार प्राप्त कर सकती है इस इंजन से 19 kmpl का माइलेज मिलता है, जबकि पेट्रोल वेरिएंट में मात्र 7.7 सेकंड 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पा सकता है. यह इंजन 14 kmpl का माइलेज देता है.
बीएमडब्ल्यू एक्स1 की कीमत और ईएमआई
BMW X1 का सबसे किफायती वैरिएंट sDrive20i SportX है, जिसका एक्स शोरूम मूल्य 41,50,000 रुपये है. X1 का sDrive20i xLine वेरिएंट का एक्स शोरूम प्राइस 43,50,000 रुपये है और X1 का sDrive20d xLine (डीजल) का दाम 44,50,000 रुपये है. कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार 49,999 रुपए से X1 SUV की EMI शुरु होती है.
BMW X1 के फीचर्स
बीएमडब्ल्यू एक्स1 में 5.7 इंच की ड्राइवर डिस्प्ले, पावर-एडजस्टेबल फ्रंट सीटें, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले के साथ 8.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ESC और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, रिक्लाइनेबल रियर सीट, रेन-सेंसिंग वाइपर, रियर एसी वेंट्स, पार्किंग कैमरा के साथ सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग का फीचर्स दिया जाता है.
यह भी पढ़ें :-