BMW X4 फेसलिफ्ट हुई लॉन्च, सिर्फ 5.8 सेकेंड में हासिल कर सकती है 100 kmph की स्पीड, ये है कीमत
बीएमडब्ल्यू ने भारत में 2022 बीएमडब्ल्यू X4 फेसलिफ्ट एसयूवी लॉन्च कर दी है, जिसकी शुरुआती कीमत 70.50 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है.
बीएमडब्ल्यू ने भारत में 2022 बीएमडब्ल्यू X4 फेसलिफ्ट एसयूवी लॉन्च कर दी है, जिसकी शुरुआती कीमत 70.50 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है. कार को दो वैरिएंट xDrive30i और xDrive30d में पेश किया गया है. इसके xDrive30i पेट्रोल वैरिएंट है और xDrive30d डीजल वैरिएंट है. डीजल वैरिएंट महंगा है. xDrive30d वैरिएंट की कीमत 72.50 लाख रुपये है. भारतीय बाजार में कार का मुकाबला Mercedes-Benz GLC Coupe जैसी कारों से होगा. बीएमडब्ल्यू की नई एक्स4 का निर्माण चेन्नई के पास वाले कंपनी के प्लांट में किया जाएगा. नई X4 के डिजाइन में कई अपडेट्स किए गए हैं. इसके साथ ही इसमें अपडेटेड फ़ीचर्स भी मिलेंगे.
एसयूवी को वैश्विक बाजारों में पहले ही पेश किया जा चुका था और अब इसे भारत में लाया गया है. भारत में पेश किए गए मॉडल में भी लगभग वही फीचर्स मिलेंगे, जो वैश्विक बाजारों में पेश की गई कार में होंगे. इसके महत्वपूर्ण बदलावों की बात करें तो इसमें किडनी ग्रिल है, जिसमें ऑल-ब्लैक मेश-इन्सर्ट और फ्रेम ‘एम हाई ग्लॉस शैडो लाइन’, पतली अनुकूली एलईडी हैडलाइट्स और रिडिजाइन्ड फ्रंट एप्रन ऑफर किया जा रहा है. 2022 X4 SUV में 20 इंच के लाइट एम एलॉय व्हील्स और रेड कॉलिपर दिए गए हैं, जो नई X4 को ज्यादा स्पोर्टी लुक देते हैं.
दोनों ही वैरिएंट में दमदार इंजन मिलता है. स्पीड के मामले में भी दोनों कारें शानदार है. xDrive30d डीजल वैरिएंट में 3-लीटर 6-सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है, जो 265 एचपी मैक्सिमम पावर और 620 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. यह कार सिर्फ 5.8 सेकेंड में शून्य से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. वहीं, xDrive30i दो लीटर वाल चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 252 एचपी मैक्सिमम पावर और 350 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. अगर इसकी स्पीड की बात करें तो यह सिर्फ 6.6 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड हासिल कर सकती है.
यह भी पढ़ें: होंडा सिटी और अमेज समेत Honda की इन कारों पर मिल रही छूट, जानिए किसपर कितना डिस्काउंट
यह भी पढ़ें: नए लुक में पहले से कितनी बदली नजर आ रही है MG ZS EV, जानिए क्या है खास और कितनी है कीमत