Budget Car In India: नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन आपका बजट कम है तो हम यहां आपको कुछ ऐसी कारों के बारे में बता रहे हैं जो आपके बजट में फिट हो सकती है. यह कार माइलेज के मामले में भी आगे हैं. मतलब आपको इन्हें खरीदने के लिए कम पैसा देने के साथ साथ इनको चलाना भी महंगा नहीं होगा. यहां बताई गई कारों में आपको मारुति सुजुकी की 2 कार और डैटसन की कार शामिल है.


Maruti Suzuki Alto


सबसे पहले मारुति सुजुकी की ऑल्टो की बात करते हैं. यह मारुति की सबसे सस्ती कार है, लेकिन माइलेज के मामले में सबको पीछे छोड़ती है. इसमें 796 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह 5 सीटर कार है इससे सबसे सस्ते वेरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन आता है. इसमें अगर आप सीएनजी लेना चाहते हैं तो उसके लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. पेट्रोल पर यह एक लीटर फ्यूल में 22.05 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. वहीं सीएनजी पर यह एक किलो गैस में 31.59 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. इसकी शुरुआती कीमत 3.15 लाख रुपये एक्स शोरूम है.


यह भी पढ़ें: 7 seater: भारत में ये है सबसे सस्ती 7 सीटर CNG कार, चलाने का खर्च करीब 2 रुपये प्रति किलोमीटर


Maruti Suzuki S-Presso


इसके बाद नंबर आता है मारुति सुजुकी की एस-प्रेसो का, इसकी बात करें यह मारुति की माइलेज कार है. इसमें 998 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह 5 सीटर कार है इससे सबसे सस्ते वेरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन आता है. इसमें अगर आप सीएनजी लेना चाहते हैं तो उसके लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. पेट्रोल पर यह एक लीटर फ्यूल में 21.53 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. वहीं सीएनजी पर यह एक किलो गैस में 31.19 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. इसकी शुरुआती कीमत 3.85 लाख रुपये एक्स शोरूम है.


यह भी पढ़ें: Color Changing Car: ड्राइवर के मूड के हिसाब से कैसे बदल जाता है इस कार का रंग, जानिए क्या लगा है बॉडी में


Datsun Redi-GO


इसके बाद नंबर आता है डैटसन रेडिगो का. इसकी बात करें यह डैटसन की सबसे सस्ती कार है. इसमें 799 और 999 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह 5 सीटर कार है इसके सबसे सस्ते वेरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन आता है. इसमें अगर आप सीएनजी लेना चाहते हैं तो वो ऑप्शन आपको नहीं मिलेगा. यह केवल पेट्रोल में ही उपलब्ध है. एक लीटर पेट्रोल में 20.71 किलोमीटर से 22 किलोमीटर तक जा सकती है. इसकी शुरुआती कीमत 3.98 लाख रुपये एक्स शोरूम है.


यह भी पढ़ें: Tata Tiago और Tigor CNG लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत, मारुति और हुंडई की इन कारों से होगा मुकाबला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI