Cars Under 80000 Rupees: ठंड हो या गर्मी कार में चलने की बात ही अलग होती है, लेकिन इसके लिए कीमत भी चुकानी पड़ती है. अगर आप सस्ते में कार खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आप कहां से और कैसे 80 हजार रुपये के बजट में वैगनआर, ऑल्ट या जैन जैसी कार खरीद सकते हैं. 


Maruti Suzuki Wagon R LXI
मारुति की यह एक माइलेज कार है. यह कार अब तक 64993 किलोमीटर चल चुकी है. कार गाजियाबाद में रजिस्टर है और इसे इसके तीसरे मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. मतलब अगर आप इसे खरीदते हैं तो आप इसके चौथे मालिक होंगे. यह मैनुअल ट्रांसमिशन है और 2007 मॉडल है. इस कार की कीमत 54000 रुपये है. इस कार को गाजियाबाद से खरीदा जा सकता है. 


यह भी पढ़ें: Watch: हाईवे पर 414 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाई बुगाटी चिरोन कार, वीडियो में देखिए फिर क्या हुआ


Maruti Suzuki Alto LXI
यह भी मारुति की एक माइलेज कार है. यह कार अब तक 66682 किलोमीटर चल चुकी है. कार रोहतक में रजिस्टर है और इसे इसके पहले मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. मतलब अगर आप इसे खरीदते हैं तो आप इसके दूसरे मालिक होंगे. यह मैनुअल ट्रांसमिशन है और 2007 मॉडल है. इस कार की कीमत 45000 रुपये है. इस कार को रोहतक से खरीदा जा सकता है. 


यह भी पढ़ें: Skoda Slavia: 2 पावरफुल इंजन और लग्जरी फीचर्स के साथ आएगी स्कोडा की नई कार, कीमत कम करने के लिए कंपनी ने किया है ये काम


Maruti Suzuki A Star VXI
यह कार अब तक 186568 किलोमीटर चल चुकी है. कार भिवानी में रजिस्टर है और इसे इसके पहले मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. मतलब अगर आप इसे खरीदते हैं तो आप इसके दूसरे मालिक होंगे. यह मैनुअल ट्रांसमिशन है और 2009 मॉडल है. इस कार की कीमत 70000 रुपये है. इस कार को भिवानी से खरीदा जा सकता है. 


यह भी पढ़ें: Budget Car: 5 लाख रुपये के बजट में लेनी है कार, जानिए क्या हैं आपके पास ऑप्शन


Maruti Suzuki Zen Estilo LXI
यह कार अब तक 118990 किलोमीटर चल चुकी है. कार दिल्ली में रजिस्टर है और इसे इसके पहले मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. मतलब अगर आप इसे खरीदते हैं तो आप इसके दूसरे मालिक होंगे. यह मैनुअल ट्रांसमिशन है और 2008 मॉडल है. इस कार की कीमत 80000 रुपये है. इस कार को दिल्ली से खरीदा जा सकता है.
इन सभी कारों को मारुति की पुरानी कार बेचने वाली मारुति की वेबसाइट मारुति ट्रू वेल्यू शॉप पर लिस्ट किया गया है. 


यह भी पढ़ें: Maruti Celerio vs Tata Tiago CNG: मारुति सुजुकी सेलेरियो या टाटा टियागो, कीमत फीचर्स, माइलेज और पावर के मामले में जानिए कौन है बेहतर


डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है। हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत और गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी ख़रीदने की सलाह नहीं दी जाती है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI