एक लंबी कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं और यह तय कर लिया है कि केवल डीजल वाली ही लेंगे तो हम यहां आपको बता रहे हैं कि आपके पास क्या क्या ऑप्शन हैं जिन्हें कम बजट में भी आप खरीद सकते हैं. यहां बताई गईं सभी कारें महिंद्रा ग्रुप की ही दूसरी कंपनी द्वारा बेची जा रही हैं. यह कंपनी पुरानी कारें बेचती है. 


CHEVROLET CRUZE LT: यह 2011 मॉडल की कार है. अब तक ये 55982 किलोमीटर चल चुकी है. यह एक डीजल से चलने वाली सेडान है. इसे इसके दूसरे मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. यह इसका मैनुअल ट्रांसमिशन है. यह गोल्डन कलर में गाजियाबाद में सेल के लिए उपलब्ध है. इसकी कीमत 3.5 लाख रुपये है.


HONDA AMAZE: यह 2013 मॉडल की कार है. अब तक ये 65000 किलोमीटर चल चुकी है. यह एक डीजल से चलने वाली सेडान है. इसे इसके दूसरे मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. यह इसका मैनुअल ट्रांसमिशन है. यह सिल्की सिल्वर कलर में दिल्ली में सेल के लिए उपलब्ध है. इसकी कीमत 3.75 लाख रुपये है.


FORD FIESTA: यह 2013 मॉडल की कार है. अब तक ये 73000 किलोमीटर चल चुकी है. यह एक डीजल से चलने वाली सेडान है. इसे इसके पहले मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. यह इसका मैनुअल ट्रांसमिशन है. यह व्हाइट कलर में गाजियाबाद में सेल के लिए उपलब्ध है. इसकी कीमत 3.5 लाख रुपये है.


HONDA AMAZE: यह 2014 मॉडल की कार है. अब तक ये 56500 किलोमीटर चल चुकी है. यह एक डीजल से चलने वाली सेडान है. इसे इसके पहले मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. यह इसका मैनुअल ट्रांसमिशन है. यह चेरी रेड कलर में दिल्ली में सेल के लिए उपलब्ध है. इसकी कीमत 3.95 लाख रुपये है.


Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.


यह भी पढ़ें: अब ये कंपनी भारत में लॉन्च करने वाली है अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, 400 किलोमीटर तक की रेंज के साथ इनसे होगा मुकाबला


यह भी पढ़ें: दमदार इंजन 360 डिग्री कैमरा, कनेक्टेड टेक, स्टाइलिंग और स्पेस के साथ ऐसी है मारुति सुजुकी बलेनो


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI