भारत में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट बहुत बड़ा है. लोगों के लिए बाजार में तमाम ऑप्शन हैं. कई बार तो यह ऑप्शन आदमी को इतने ज्यादा लगते हैं कि वह कंफ्यूज हो जाते हैं कि उन्हें कौन सा वाहन खरीदना चाहिए. ऐसे में आज हम कुछ उन कारों की बात करने वाले हैं, जो कम दामों में बाजार में उपलब्ध हैं. बाजार में ऐसी बहुत सारी कारें हैं, जो काफी कम कीमत पर घर लाई जा सकती हैं. इन्हें आमतौर पर बजट कार या बजट फ्रेंडली कार कहते हैं. इस लेख में हम आपको तीन बजट फ्रेंडली कारों की जानकारी देंगे.
मारुति सुजुकी ऑल्टो
मारुति सुजुकी ऑल्टो की 3 लाख 25 हजार रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू है. यह पेट्रोल और सीएनजी, दोनों वेरिएंट के साथ आती है. ऑल्टो में 796cc का 3 सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 47.3 Hp की मैक्सिमम पावर और 69 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. कार 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है. ऑल्टो सीएनजी पर 30 किलोमीटर प्रति लीटर से भी ज्यादा का माइलेज दे सकता है.
रेनॉल्ट क्विड
रेनॉल्ट क्विड की कीमत 4,49,500 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है. यह भी कम बजट वाली बेस्ट एंट्री लेवल हैचबैक कारों में शामिल है. रेनॉल्ट क्विड 20 किमी प्रति लीटर से ज्यादा का माइलेज दे सकती है. इसमें 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर, पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 68 hp मैक्सिमम पावर और 91 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. हालांकि, इन कारों में सेफ्टी फीचर्स की कमी होती है. ऑल्टो में भी ऐसा ही है.
टाटा टियागो
टाटा टियागो की कीमत 5.82 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. टाटा टियागो हैचबैक को भारतीय बाजार में काफी पसंद किया जा रहा है. इंजन की बात करें तो, यह कंपनी के रेवोट्रॉन पेट्रोलियम इंजन द्वारा संचालित है, 84bhp की पॉवर जेनरेट करने में सक्षम है.
यह भी पढ़ें: बाइक की कीमत में मिल रही हैं स्विफ्ट वैगनआर ऑल्टो जैसी कारें, जानिए कहां
यह भी पढ़ें: Tata Nexon इलेक्ट्रिक कार में कितना बैटरी पैक, कितनी रेंज और कौनसा मोटर है? कीमत के साथ सब कुछ जानिए
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI