Cheapest SUV: एसयूवी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन आपका बजट नहीं है तो हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे कम बजट में 5-7 सीटर गाड़ी खरीद सकते हैं. यहां बताई गईं कारों की कीमत कम है. जोकि आपके बजट में आसानी से आ सकती हैं.


Mahindra QUANTO C6
यह महिंद्रा की 7 सीटर गाड़ी है. यह अब तक 47000 किलोमीटर चल चुकी है. इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है. मतलब अगर आप इसे खरीदते हैं तो आप इसके दूसरे मालिक होंगे. इसकी कीमत 3.9 लाख रुपये है. यह इसका डीजल वेरिएंट है और मैनुअल ट्रांसमिशन है. इसका कलर सिल्वर है. इस गाड़ी को दिल्ली से खरीदा जा सकता है.


यह भी पढ़ें: Bike पर Corona से बचना है तो जरूर करें ये काम, बहुत काम की हैं टिप्स 


RENAULT DUSTER RXL DIESEL 110
यह रेनो की 5 सीटर गाड़ी है. यह अब तक 85000 किलोमीटर चल चुकी है. इसे इसके दूसरे मालिक द्वारा बेचा जा रहा है. मतलब अगर आप इसे खरीदते हैं तो आप इसके तीसरे मालिक होंगे. इसकी कीमत 2 लाख रुपये है. यह इसका डीजल वेरिएंट है और मैनुअल ट्रांसमिशन है. इसका कलर व्हाइट है. इस गाड़ी को फरीदाबाद से खरीदा जा सकता है. यह 2012 मॉडल है.


ये भी पढ़ें: Best Selling Car: 2021 में जमकर हुई इन 4 गाड़ियों की बिक्री, कीमत भी ज्यादा नहीं


TOYOTA INNOVA 2.5 G 7 STR BS IV
यह टोयोटा की 7 सीटर गाड़ी है. यह अब तक 138000 किलोमीटर चल चुकी है. इसे इसके पहले मालिक द्वारा बेचा जा रहा है. मतलब अगर आप इसे खरीदते हैं तो आप इसके दूसरे मालिक होंगे. इसकी कीमत 4 लाख रुपये है. यह इसका डीजल वेरिएंट है और मैनुअल ट्रांसमिशन है. इसका कलर ग्रे है. इस गाड़ी को फरीदाबाद से खरीदा जा सकता है. यह 2012 मॉडल है.


ये भी पढ़ें: Bike और Scooter खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल, बाद में पछताने से बच जाएंगे


SKODA YETI ELEGANCE 4X4
यह स्कोडा की 5 सीटर गाड़ी है. यह अब तक 75000 किलोमीटर चल चुकी है. इसे इसके दूसरे मालिक द्वारा बेचा जा रहा है. मतलब अगर आप इसे खरीदते हैं तो आप इसके तीसरे मालिक होंगे. इसकी कीमत 2.75 लाख रुपये है. यह इसका डीजल वेरिएंट है और मैनुअल ट्रांसमिशन है. इसका कलर ब्राउन है. इस गाड़ी को नोएडा से खरीदा जा सकता है. यह 2011 मॉडल है.
यहां दी गई कारों को महिंद्रा की यूज्ड कार बेचने वाली कंपनी महिंद्रा फर्स्ट चॉइस की वेबसाइट पर देखा गया है. इसकी ज्यादा जानकारी आप वहां से पा सकते हैं.


डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है। हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत और गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी ख़रीदने की सलाह नहीं दी जाती है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI