SUV In India: अपने लिए 5 या 7 सीटर एसयूवी लेने की सोच रहे हैं लेकिन बजट नहीं बन पा रहा है तो हम आपको बता रहे हैं कि आपको सस्ते में कहां से और कैसे अच्छी SUV ले सकते हैं. इससे आपका बजट भी नहीं बिगडे़गा और आपकी बड़ी गाड़ी भी आ जाएगी. तो चलिए पूरी डिटेल्स जानते हैं.
MAHINDRA BOLERO ZLX
यह महिंद्रा की डीजल एसयूवी है. इसे इसके पहले मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. मतलब अगर आप इसे खरीदते हैं तो आप इसके दूसरे मालिक होंगे. यह अभी तक 83300 किलोमीटर चल चुकी है. इसका कलर ब्राउन है. यह इसका मैनुअल ट्रांसमिशन है. इसकी कीमत 4.65 लाख रुपये है. यह 2013 मॉडल है.
MAHINDRA SCORPIO VLX 2WD ABS AT BS-III
यह महिंद्रा की डीजल एसयूवी है. इसे इसके पहले मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. मतलब अगर आप इसे खरीदते हैं तो आप इसके दूसरे मालिक होंगे. यह अभी तक 51500 किलोमीटर चल चुकी है. इसका कलर व्हाइट है. यह इसका ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन है. इसकी कीमत 4.60 लाख रुपये है. यह 2012 मॉडल है.
RENAULT DUSTER RXL PLUS DIESEL 85
यह रेनो की डीजल एसयूवी है. इसे इसके पहले मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. मतलब अगर आप इसे खरीदते हैं तो आप इसके दूसरे मालिक होंगे. यह अभी तक 90923 किलोमीटर चल चुकी है. इसका कलर ब्राउन है. यह इसका मैनुअल ट्रांसमिशन है. इसकी कीमत 4.25 लाख रुपये है. यह 2013 मॉडल है.
NISSAN TERRANO XE D
यह निसान की डीजल एसयूवी है. इसे इसके दूसरे मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. मतलब अगर आप इसे खरीदते हैं तो आप इसके तीसरे मालिक होंगे. यह अभी तक 70433 किलोमीटर चल चुकी है. इसका कलर सिल्वर है. यह इसका मैनुअल ट्रांसमिशन है. इसकी कीमत 4.75 लाख रुपये है. यह 2014 मॉडल है.
FORD ECOSPORT TREND 1.5 TI VCT
यह फोर्ड की डीजल एसयूवी है. इसे इसके पहले मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. मतलब अगर आप इसे खरीदते हैं तो आप इसके दूसरे मालिक होंगे. यह अभी तक 54675 किलोमीटर चल चुकी है. इसका कलर ब्लैक है. यह इसका मैनुअल ट्रांसमिशन है. इसकी कीमत 4.98 लाख रुपये है. यह 2015 मॉडल है.
यहां बताई गईं सभी गाड़ियां सेकंड हैंड कार बेचने वाली महिंद्रा की वेबसाइट महिंद्रा फर्स्च चॉइस पर लिस्ट की गई हैं. इनकी पूरी जानकारी वहां से पा सकते हैं.
डिस्क्लेमर- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है। हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत और गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी ख़रीदने की सलाह नहीं दी जाती है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI