Honda Cars: अगर आप भी कर लेने का प्लान कर रहे हैं तो जून का महीना काफी किफायती हो सकता है. ऐसा हम इसलिए बता रहे हैं क्योंकि कार निर्माता कंपनी Honda अपनी गाड़ियों पर धमाकेदार डिस्काउंट लेकर आई है. अगर आप Honda की कुछ चुनिंदा गाड़ियां खरीदना चाहते हैं तो मैक्सिमम ₹27,400 रूपए की बचत कर सकते हैं. इनमें से कुछ गाड़ियां जैसे न्यू होंडा अमेज, होंडा सिटी-5 जनरेशन, होंडा सिटी-4 जनरेशन, होंडा WR-V और होंडा जैज़ गाडियों को चुनिंदा लिस्ट में शामिल किया गया है.


साथ ही इन आकर्षक ऑफर्स का फ़ायदा एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी बेनिफिट, कैश डिस्काउंट के रूप में उठा सकते हैं. तो बात कर लेते हैं कि किस Honda की गाड़ी पर कंपनी कितना डिस्काउंट ऑफर कर रही है.


New Honda Amaze


5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और साथ ही 3,000 रुपये के कारपोरेट डिस्काउंट के साथ आपको होंडा की नई Amaze गाड़ी पर कुल 8,000 रुपये की बचत मिल रही है. Honda Amaze में 420 लीटर का एक बड़ा बूट स्पेस दिया गया है और यह कार 1.2 लीटर के i-VTEC पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन के ऑप्शन में भी उपलब्ध है. इसके पेट्रोल वर्जन की बात करें तो यह 89bhp की पावर और 110Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है. वहीं डीजल इंजन 99bhp की पावर और 200Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 6.56 लाख रुपए है.


Honda City-4th Gen


5,000 हजार रूपए का लॉयल्टी बोनस और 7,000 हजार रूपए का एक्सचेंज बोनस के साथ आप जून माह में Honda City की फोर्थ जनरेशन कार की खरीद पर कुल 12,000 हजार रुपए की महाबचत कर सकते हैं. आपको इस बात का ध्यान रखना है कि यह चुनिंदा ऑफर्स सिर्फ पेट्रोल वर्जन पर दिए जा रहे हैं. बेसिक कीमत की बात करें तो Honda City की फोर्थ जनरेशन कार 9.94 लाख रुपए में उपलब्ध है, जो 7 स्पीड CVT ट्रांसमिशन और 1.5 लीटर वाला i-VTEC  इंजन के साथ उपलब्ध है. इसमें आपको 10 km/Liter की माइलेज के अलावा 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिल जाएगा. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस गाड़ी में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ABD, एयर बैग्स, 16 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील्स मिल जाएँगे.


Honda Jazz


HONDA JAZZ कार की खरीद पर आप 25,947 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इसमें 5,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट या 5,947 रुपये की FOC एक्सेसरीज का ऑप्शन आपके द्वारा चुना जा सकता है. वही एक्सचेंज डिस्काउंट में आपको 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर पर 7,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. साथ ही कस्टमर लॉयल्टी बोनस पर आपको 5,000 रुपये की छूट भी मिलती है.


Honda WR-V


HONDA WR-V की बात करें तो जून महीने में इसकी खरीद पर आप 27,000 रुपये तक की महाबचत कर सकते हैं. इसमें 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 5000 रुपये लॉयल्टी बोनस मिलते हैं. इसके साथ ही 5,000 रुपये का कैश डिस्काउंट भी देखने को मिलता है.


Honda City-5th Gen


HONDA CITY-5th जनरेशन की खरीद पर आपको 27,396 रुपये तक की बचत होती है. HONDA कंपनी ने सबसे ज्यादा डिस्काउंट इसी कार पर दिया है. इसमें आप दो ऑप्शन का चयन कर सकते है. 5,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट या 5,336 रुपये की FOC एक्सेसरीज का. इसमें आपको एक्सचेंज ऑफर पर 7,000 रुपये तक की बचत देखने को मिलती है, वहीं एक्चेंज डिस्काउंड में 5,000 रुपये तक की बचत आप कर सकते हैं. कॉर्पोरेट डिस्काउंट पर 5,000 रुपये और कस्टमर लॉयल्टी बोनस पर 5,000 रुपये तक की बचत देखने को मिलती है.


यह भी पढ़ें :-


भौकाल मचाने आ रहा है Ashok Leyland का 8 चक्का ट्रक AVTR 2620, रहस्य से उठा पर्दा, जाने खासियत


जून महीने में Bajaj लॉन्च करेगी दमदार बाइक Pulsar N160, जानिए क्या हैं स्पेसिफिकेशन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI