(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
इस दिन लॉन्च होगी BYD ATTO 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी, मिलेगी जबर्दस्त रेंज
इस नई इलेक्ट्रिक कार की एक्स शोरूम कीमत 30 लाख रुपये से 35 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है. यह कार देश में mg zs ev se मुकाबला करेगी.
BYD ATTO 3 Launch Date: देश में जल्द ही एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कार की एंट्री होने वाली है. यह नई कार Byd Atto 3 होगी, जिसे चीन की एक कार निर्माता कंपनी BYD (बिल्ड योर ड्रीम्स) ने बनाया है. यह कार देश में अगले महीने 11 अक्टूबर को लॉन्च होगी. इसकी डिलीवरी नए साल की शुरूआत से की जा सकती है. तो चलिए जानते हैं क्या होगा इस नई इलेक्ट्रिक कार में खास.
कितनी होगी रेंज
इस नई इलेक्ट्रिक कार में 49.92 kwh क्षमता का ब्लेड बैटरी पैक मिल सकता है. यह कार 345 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है. साथ ही इसे 60.49 kwh की बड़ी बैटरी के साथ भी उतारा जा सकता है, जो 420 किलोमीटर की रेंज देने में समर्थ होगा.
पावर और स्पीड
Byd Atto 3 में एक परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर का इस्तेमाल किया जाएगा. यह मोटर 201 bhp की मैक्सिमम पावर और 310 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है. यह कार 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड केवल 7.3 सेकेंड में प्राप्त करने में सक्षम है.
फीचर्स
Byd Atto 3 इलेक्ट्रिक कार में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले का सपोर्ट, एलईडी लाइटिंग सिस्टम, 12.8-इंच का रोटेटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और हीटेड सीट्स समेत कई अन्य फीचर्स भी शामिल होगें. वहीं इसमें सुरक्षा फीचर्स के तौर पर ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (tcs), हिल डिसेंट कंट्रोल (hdc), 7 एयरबैग, adas, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (esp), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (tpms) दिए जाएंगे.
डाइमेंशन
Byd Atto 3 को कंपनी अपनी चेन्नई स्थित श्रीपेरंबुदूर प्लांट में असेंबल करेगी. इस कार में 440 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा. इस एसयूवी की लंबाई 4,455 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,875 मिलीमीटर, ऊंचाई 1,615 मिलीमीटर होगी. इस कार के व्हीलबेस की लंबाई 2,720 मिलीमीटर है.
कीमत
इस नई इलेक्ट्रिक कार की एक्स शोरूम कीमत 30 लाख रुपये से 35 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है. यह कार देश में mg zs ev se मुकाबला करेगी. कंपनी ने कुछ समय पहले ही भारत में अपना पहला शोरूम दिल्ली में खोला था. जबकि आने वाले समय में नोएडा और मुंबई कम्पनी का विस्तार हो सकता है.
यह भी पढ़ें :-