BYD Vs Tesla: अपने अलग-अलग फीचर्स को लेकर चर्चा में रहने वाली इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला(Tesla) एक बार फिर चर्चा में है. हालांकि, इस बार कंपनी अपने फीचर्स को लेकर नहीं बल्कि बिक्री के मामले में पीछे रहने के कारण सुर्खियों में है. चीन की वाहन निर्माता कंपनी बिल्ड योर ड्रीम्स (BYD) ने साल 2022 की पहली छमाही में बिक्री के मामले में टेस्ला को पीछे छोड़ दिया है. BYD ने 2022 के पहले 6 महीनों में 6.41 लाख इलेक्ट्रिक कारें बेची हैं. जबकि टेस्ला ने दुनिया भर में 5.64 लाख कारों की बिक्री की है. 


Volkswagen को भी छोड़ा पीछे


एक रिपोर्ट के मुताबिक, BYD ने इस साल 15 लाख इलेक्ट्रिक वाहन बेचने का टारगेट रखा है. पिछले महीने ही BYD ने फॉक्सवैगन(Volkswagen)  को पीछे छोड़ते हुए 128.8 बिलियन डॉलर के मार्केट शेयर के आधार पर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कार निर्माता के रुप में अपनी जगह बना ली है. 


भारतीय बाजार में भी एंट्री


BYD ने हाल ही भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक MPV BYD e6 को लॉन्च किया था. इस कार ने मुंबई से दिल्ली तक का सफर करके रिकॉर्ड बनाया था. इस दौरान इस ई-कार ने 6 दिन में 2203 किलोमीटर का सफर तय किया. कंपनी ने दावा किया है कि किसी भी इलेक्ट्रिक कार द्वारा एक बार में पूरी की जाने वाली सबसे ज्यादा दूरी है. चीनी कंपनी BYD भारत में 2007 से कारोबार कर रही है. कंपनी भारत में मुख्य रूप से बसों और ट्रकों की मैन्युफैक्चरिंग करती है, लेकिन भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी ने कमर्शियल पैसेंजर कार सेगमेंट में कदम रखने का फैसला किया है. 


सिंगल चार्ज पर 520Km की रेंज


BYD e6 में 71.7 kWh की ब्लेड बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. यह बैटरी WLTP रेटिंग के अनुसार शहर की परिस्थितियों में सिंगल चार्ज पर 520 किलोमीटर की रेंज देती है. यह एमपीवी 70kWh इलेक्ट्रिक मोटर द्वारा संचालित होती है, जो 180 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनेरेट करने में सक्षम है. इस इलेक्ट्रिक MPV की टॉप स्पीड 130 किमी प्रति घंटा है. MPV e6 को AC और DC दोनों फास्ट चार्जिंग सुविधाओं के जरिए रिचार्ज किया जा सकता है.


यह भी पढ़ें-


Maruti Suzuki: नई मिड साइज SUV का नाम होगा Grand Vitara, बुकिंग शुरू


Ford: इंजन बंद होने पर भी लग रही आग! अमेरिकन कंपनी ने रिकॉल की अपनी हजारों गाड़ियां


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI