BYD e6 ELECTRIC MPV: BYD चीन की एक कार निर्माता कंपनी है. इस कंपनी ने भारत में इलेक्ट्रिक कार e6 ELECTRIC MPV लांच कर दी है. ये एक प्राइवेट कार है, जो आम लोगों के इस्तेमाल के लिए लांच की गयी हैं. पिछले साल BYD E6 EV को सिर्फ कमर्शियल कार के तौर पर बाजार में उतारा था इस कार के दो वेरिएंट हैं- GL और GLX.


इस कार की कीमत की बात करें तो BYD e6 EV की शुरुआती कीमत 29.15 लाख रुपये है.


पावर और स्पेसिफिकेशंस


इस कार में सिंगल फ्रंट-एक्सल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 71.7 kwh  की लिथियम-आयन बैटरी है जो अधिकतम 95 PS की पावर और 180NM का पीक-टॉर्क जेनरेट करेगा. साथ ही इस कार की अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. कंपनी का दावा है कि यह कार एक बार में चार्ज होने के बाद 520 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है. अगर चार्जिंग बात करें तो यह डीसी फास्ट चार्जिंग से यह लगभग 35 मिनट में 30 से 80% तक चार्ज हो जाएगी और 90 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी. इसके दूसरे वेरिएंट GLX  में 40 किलोवाट वॉल-माउंटेड एसी फास्ट चार्जर का भी ऑप्शन है लेकिन इससे चार्ज करने में इसे 2 घंटे का समय लगेगा.


BYD e6 के फीचर्स


BYD e6 MUV एक पांच सीटर कार है जिसमें LED DRLs, लेदर सीट्स, 6 वे एडजस्टेबल ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट्स, इन-बिल्ट नेविगेशन, CN95 एयर-ब्लूटूथ और 10.1” का रोटेटेबल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है जो कि वाईफाई से कनेक्ट किया जा सकता है. इस कार में रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा भी दी गई है. कंपनी इस कार के साथ 8 साल या 50,0000 किलोमीटर की बैटरी की वारंटी प्रदान कर रही है. 


इसे भी पढ़ें-


क्यों दिया जाता है गाड़ियों में सनरूफ, असली वजह जानकर रह जाएंगे हैरान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI