Car's 4 Amazing Facts: कार के आविष्कार से जुड़े वो चार फैक्ट, जिन्हें जानकार रह जाएंगे हैरान!
हम रोजाना तौर पर कार का इस्तेमाल करते हैं. मौजूदा वक्त में कार एक बड़ी जरूरत बनकर उभरी है. कार हर गुजरते दिन के साथ स्मार्ट और हाईटेक होती जा रही है.
हम रोजाना तौर पर कार का इस्तेमाल करते हैं. मौजूदा वक्त में कार एक बड़ी जरूरत बनकर उभरी है. कार हर गुजरते दिन के साथ स्मार्ट और हाईटेक होती जा रही है. अगर आप कार को बेहद पसंद करते हैं, तो आपको कार से जुड़ी ज्यादातर चीजें मालूम होंगी लेकिन आज हम आपको कार से जुड़ी कुछ सीक्रेट बातें बता रहे हैं, जो बेहद कम लोगों को मालूम होंगी. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...
करीब 200 साल पहले इलेक्ट्रिक कार का हुआ आविष्कार
मौजूदा वक्त में इलेक्ट्रिक व्हीकल का चलन बढ़ गया है लेकिन क्या आपको मालूम है कि आज से करीब 200 साल पहले इलेक्ट्रिक कार का आविष्कार हो गया था. जी हां, मशहूर मर्सिडीज मोटरवेगन से पहले, पहला इलेक्ट्रिक वाहन पेश किया था. रॉबर्ट एंडरसन नाम के एक स्कॉटिश आविष्कारक को 1832 में पहला इलेक्ट्रिक वाहन बनाया था. उन्होंने एक गाड़ी को चलाने के लिए गैर-रिचार्जेबल सेल और एक इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया. उनका प्रयास लीड-एसिड बैटरी के आविष्कार से भी पहले का है.
एक अंधे व्यक्ति ने बनाया क्रूज कंट्रोल
आज के वक्त में लग्जरी कार में क्रूज कंट्रोल फीचर दिया जाता है. इसका आविष्कार रॉलफ टीटर (Ralph Teetor) नाम के व्यक्ति ने किया था. उन्होंने साल 1950 में एक टेक्नोलॉजी का आविष्कार किया. इसको स्पीडोस्टार्ट नाम दिया गया था. इसके कुछ दिनों बाद इसका कार में इस्तेमाल हुआ, जिसे क्रूज कंट्रोल नाम से पेश किया गया लेकिन सबसे चौकाने वाली बात है कि रॉलफ (Ralph) वास्तव में अंधे थे.
कार की मैक्सिमम स्पीड
हम इन दिनों 50 या 60 किमी की स्पीड को कम मानते हैं लेकिन क्या आपको मालूम है कि 1896 में वाल्टर अर्नोल्ड को 13 किमी प्रति घंटे की तेज रफ्तार से अर्नोल्ड बेंज कैरिज चलाने के लिए स्पीड टिकट जारी किया गया था. बता दें कि उन दिनों अधिकतम स्पीड लिमिट 3.2 किमी प्रति घंटा थी. साथ ही व्यक्ति को "घोड़े रहित" गाड़ी के लिए सामने लाल झंडा लहराना पड़ता था. वाल्टर को इस नियम उल्लंघन के लिए अदालत में पेश होना पड़ा था. इसके बाद राजमार्ग अधिनियम 1896 के तहत इस नियम को हटा दिया गया और गति सीमा बढ़ाकर 23 किमी प्रति घंटे कर दी गई थी.
पहली लंबी दूरी का यात्री
क्या आपको मालूम है कि कार से पहली लंबी दूरी किसने तय की थी? दरअसल, इरविन गॉर्डन से अपनी Volvo P1800S कार से 52 लाख किलोमीटर से ज्यादा दूरी तय की गई है, जो कि दुनिया की लगभग 130 यात्राएं करने के बराबर है. उन्होनें इस कार को खरीदने के दो दिनों के भीतर 2,400 किमी की दूरी तय की थी.
यह भी पढ़ें-
Upcoming Car Launch: होंडा से लेकर किआ और मर्सडीज तक, मई में लॉन्च हो सकती हैं ये कार
Kia Carens CNG: किआ कैरेंस का सीएनजी वर्जन भी जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पाई इमेज में सामने आईं ये डिटेल