गर्मियां आ चुकी हैं. अब बिना एसी के कार ड्राइव करना मुश्किल होगा. गर्मियों में आपके लिए कार की एसी का इस्तेमाल करना जरूरी हो जाता है. ऐसे में यह भी जरूरी है कि आपको पता होना चाहिए कि कार एसी से बेस्ट कूलिंग कैसे ली जाए, इसीलिए, आज हम आपको 5 ऐसी टिप्स बताने वाले हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपनी कार की एसी से उसकी क्षमता के अनुसार बेस्ट कूलिंग ले सकते हैं.


एसी फिल्टर बदलवाएं
गर्मियों के हर सीजन की शुरुआत में ही आपको अपनी एसी का फिल्टर चेंज करा लेना चाहिए क्योंकि जब पूरे गर्मियों के सीजन भर आप कार के एसी का इस्तेमाल करेंगे तो जाहिर है कि एसी फिल्टर गंदा होगा और गंदे एसी फिल्टर से कूलिंग में दिक्कत आती है. अगर एसी फिल्टर गंदा होता है तो वह कार को कम ठंडा कर पाता है. ऐसे में बेस्ट कूलिंग के लिए आपको एसी फिल्टर चेंज करा लेना चाहिए.


धीमी स्पीड पर एसी ऑन करें
एसी को मिनिमम स्पीड से शुरू करें. कार ऑन करते ही एसी को तेज स्पीड पर न चलाएं. एसी कम स्पीड पर बेहतर कूलिंग देता है. दरअसल, तेज स्पीड पर एसी चलाने पर वह कार के केबिन से हवा लेता है, जो बाहर के मुकाबले ज्यादा गर्म होती है. इसीलिए, उसे कूलिंग करने में दिक्कत होती है. जिन कारों में ऑटोमेटिक एसी होता है, वह भी शुरू में कम स्पीड से एसी ऑन करती हैं.


रीसर्क्युलेशन मोड का यूज करें
एसी ऑन करने के बाद जब एक बार कार का केबिन ठंडा हो जाए, तो रीसर्क्युलेशन मोड को ऑन करें. इससे एसी सिस्टम बाहरी हवा का इस्तेमाल छोड़कर कार के केबिन के अंदर की हवा को इस्तेमाल करने लगता है और क्योंकि यह हवा पहले से ही ठंडी होती है, इसीलिए एसी कार को और अच्छे से ठंडा बनाए रखता है.


यह भी पढ़ें-
कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं
पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI