कार के एसी की गैस बार-बार कम समय में हो जाती है खत्म? ये हो सकती है दिक्कत
गर्मियां आ चुकी हैं और ऐसे में अगर कार का एसी अच्छा काम ना कर रहा हो तो यह बहुत परेशानी की बात हो सकती है.
गर्मियां आ चुकी हैं और ऐसे में अगर कार का एसी अच्छा काम ना कर रहा हो तो यह बहुत परेशानी की बात हो सकती है. गर्मियों के समय कार एसी की बहुत ज्यादा जरूरत होती है. बिना एसी के कार में सफर करना बहुत ही कठिन हो सकता है क्योंकि कार के अंदर काफी गर्मी हो जाती है. इसीलिए, गर्मियों के मौसम में कार के एसी का एकदम ठीक तरीके से काम करना बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है. लेकिन, अगर आपकी कार एसी की गैस बार-बार और बहुत ही जल्दी खत्म हो रही है, तो यह एक गंभीर मामला हो सकता है क्योंकि कुछ परिस्थितियों में यह आपकी जेब पर भारी असर डाल सकती है.
कार की एसी में कूलिंग कॉइल, एसी कंडेंसर और एसी कंप्रेसर, यह तीन मेन चीजें होती हैं, जो एक-दूसरे से कनेक्टेड रहती हैं. गैल बाइप या कहें कूलिंग पाइप के जरिए एसी गैस का प्रभाव होता है, जो आपकी कार को अंदर से ठंडा रखने में मदद करती है. ऐसे में अगर आपकी कार की गैस बार-बार बहुत जल्दी खत्म हो जाती है तो जाहिर तौर पर इन्हीं कुछ चीजों में कहीं ना कहीं कोई फॉल्ट आया होगा.
अब अगर यह फॉल्ट गैस कूलिंग पाइप में आया है यानी अगर गैस कूलिंग पाइप कहीं से लीक हो रहा है तब तो यह कोई बहुत ज्यादा चिंता की बात नहीं है. कम खर्चे में ही यह बदला जा सकता है लेकिन अगर आपका एसी कंडेंसर या एसी कंप्रेसर या फिर एसी कूलिंग कॉइल खराब हो गई है या फिर इनमें कहीं लीकेज हो रहा है तो यह गंभीर बात है.
इसके लिए आपको काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है, जो आपकी जेब पर असर डाल सकता है. उदाहरण के तौर पर अगर आप होंडा सिटी कार चलाते हैं और उसकी कूलिंग कॉइल लीक कर रही है, जिसकी वजह से आपकी एसी की गैस जल्दी खत्म हो जाती है, तो कूलिंग कॉइल को सर्विस सेंटर पर रिप्लेस कराने का खर्च करीब 10 हजार रुपये का हो सकता है.
यह भी पढ़ें-
कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं
पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए