Top 5 Car Accessories: देश में हर साल लाखों की संख्या में गाड़ियों की बिक्री होती है. इस कारण सड़कों पर वाहनों की दबाव भी लगातार बढ़ता जा रहा है. बढ़िया चलती हुई गाड़ी कब धोखा दे जाए किसी को नहीं पता होता. साथ ही गाड़ी के अंदर साफ सफाई और सुरक्षा भी बेहद जरूरी है. इसलिए यदि आप भी कोई कार चलाते हैं तो  कुछ एक्सेसरीज को जरूर साथ रखना चाहिए. यहां जानें कौन सी हैं वो जरूरी कार एक्सेसरीज. 


Dash Cam


यह एक छोटा सा कैमरा होता है जो गाड़ी में डैश बोर्ड पर लगाया जाता है. इसकी मदद से आप सफर के दौरान वीडियो बना सकते हैं. साथ ही यह एक सुरक्षा फीचर के तौर पर भी काम करता है, जो किसी दुर्घटना के दौरान पूरी रिकॉर्डिंग करके आपके लिए एक सबूत भी तैयार कर देता है.   


Tyre Inflator 


यह छोटा सा एक्सेसरी हर गाड़ी में जरूर होना चाहिए. इसकी मदद से गाड़ी के टायर में कहीं भी, कभी भी हवा भरी जा सकती है. यह बाजार में बहुत आसानी से कम कीमत पर उपलब्ध है. जिसके लिए आपको 2,000 से 4,000 रूपये तक खर्च करने होंगे.


Puncture Repair Kit


इन दिनों सभी गाड़ियों में ट्यूबलेस टायर मिलने लगा है, जिसका पंचर ठीक करना बहुत आसान काम होता है. इसलिए आपको अपनी गाड़ी में टायर इंफ्लेटर के साथ पंक्चर रिपेयर किट भी जरूर रखना चाहिए. ताकि कभी भी आप अपनी गाड़ी पंचर होने पर तुरंत ठीक कर सकें.  


Seat Cushion


अक्सर लंबे सफर में ड्राइविंग के दौरान काफी थकान हो जाती है इसके लिए यह आरामदायक एक्सेसरी बहुत जरूरी है, जिसे आप पीठ के नीचे रखकर ज्यादा आराम महसूस कर सकते हैं. यह बाजार में बहुत कम कीमत में उपलब्ध हैं.  


Mini Dustbin


आमतौर पर सफर के दौरान लोग कुछ न कुछ खाते पीते रहते हैं, जिससे निकलने वाले कचरे को गाड़ी में या सड़क पर इधर उधर फेंकना अच्छी बात नहीं होती है. इसलिए आपको अपनी गाड़ी में एक छोटा डस्टबिन जरूर रखना चाहिए, आप छोटे मोटे कचरे को उसमें इकट्ठा कर सकते हैं. इससे आपकी गाड़ी भी साफ सुथरी रहेगी और बाद में कचरा साफ करने के लिए मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी.


यह भी पढ़ें :-


Hyundai Tucson Vs सिट्रोएन C5 Aircross Facelift, जानिए कौन सी एसयूवी किस मामले में है बेहतर


Toyota Urban Cruiser: टोयोटा अपनी SUV अर्बन क्रूज़र पर दे रही है हेवी डिस्काउंट, जल्दी उठाएं मौके का फायदा 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI