अगर आप कोई लॉन्ग ड्राइव प्लान कर रहे हैं तो आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि लॉन्ग ड्राइव पर जाते वक्त आपकी कार में कुछ चीजें हमेशा होनी चाहिएं. अगर आप इन चीजों के बारे में नहीं जानते हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत काम का साबित हो सकता है. इसमें हम आपको बताएंगे कि लॉन्ग ड्राइव पर जाने से पहले आपको कार में किन-किन चीजों को रखना चाहिए ताकि लॉन्च ड्राइव के दौरान किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में इनका इस्तेमाल करके आप उससे बाहर निकल सकें.


एयर कंप्रेसर 
रास्ते में टायर पंक्चर हो जाए या टायर में हवा कम हो तो एयर कंप्रेसर आपके बहुत काम आ सकता है. इससे आप आसानी से फिर से टायर में हवा भर सकते हैं. बाजार में आपको पोर्टेबल एयर कंप्रेसर मिल जाते हैं, जिन्हें आप कार में कैरी कर सकते हैं. ये छोटी सी जगह में आ जाता है.


जंपर केबल 
जंपर केबल उस समय में काम आता है, जब आपकी कार की बैटरी डेड हो जाती है और आपकी कार उसके कारण स्टार्ट नहीं हो रही होती है. ऐसी स्थिति में आप किसी दूसरी कार की बैटरी का सहारा लेकर अपनी कार स्टार्ट कर सकते हैं. इसके लिए आपको जंपर केबल की जरूरत होती है.


हाइड्रोलिक जैक 
हाइड्रोलिक जैक जरूर रखें. कार का टायर पंक्चर होने की स्थिति में यह बहुत काम आता है. हाइड्रोलिक जैक की मदद से आप आसानी टायर बदल पाते हैं जबकि मैनुअल जैक के लिए आपकी काफी मेहनत करनी पड़ती है.


टो केबल 
कभी ऐसा न हो कि आपकी अपनी कार टो करानी पड़े लेकिन अगर ऐसी स्थिति आती है तो आपके पास टो केबल होनी चाहिए. कार खराब हो जाने या अन्य कुछ स्थितियों में आप दूसरे किसी वाहन की मदद से अपनी कार टो करा सकते हैं, इसके लिए आपको टो केबल की जरूरत होगी.


मिनी टूल किट 
कार में कुछ टूल्‍स कंपनी देती है. इसके अलावा आप भी कुछ अन्य टूल्स कार में रख सकते हैं. लॉन्ग ड्राइव मिनी टूल किट आपके काम आ सकती है. सफर के दौरान कार बंद हो जाए और ऐसी स्थिति में कोई पार्ट्स खोलना पड़ जाए, तो आपको दूसरों निर्भर होना नहीं पड़ेगा.


यह भी पढ़ें-
कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं
पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI