Car Accessories: कार के लिए ये एक्सेसरीज हैं खतरनाक, भूलकर भी न लगवाएं!
कार में गलत एक्सेसरीज के सेटअप से कई बार आपको जान का भी खतरा हो सकता है.
कार में गलत एक्सेसरीज के सेटअप से कई बार आपको जान का भी खतरा हो सकता है. इसलिए, वाहन मालिकों के लिए यह अत्यंत आवश्यक है कि वह अपनी गाड़ी में लगाई जाने वाली एक्सेसरीज का चुनाव काफी सोच समझ कर करें. इंटीरियर को मोडिफाई करवाने के लिए लोग तरह-तरह की एक्सेसरीज लगवाते हैं, यही एक्सेसरीज एक्सीडेंट के दौरान उनकी जान जाने का कारण बन सकती है. तो चलिए हम आपको उन अनावश्यक कार एक्सेसरीज से अवगत कराएंगे, जिनसे न केवल आपकी जेब ढीली होती है बल्कि जान का खतरा भी बढ़ जाता है.
डैशबोर्ड एक्सेसरीज
ज्यादातर डैशबोर्ड एक्सेसरीज मेटल की बनी होती हैं और लोग इसका उपयोग शोपीस के रूप में करते हैं, जिससे की उनकी गाड़ी की शोभा और बढ़ जाए. लेकिन दुर्घटना के दौरान यदि आपका सिर इन्हीं एक्सेसरीज के टकराता है तो यह आपको घातक चोट पहुंचा सकता हैं. इसलिए, सदैव डैश बोर्ड को खाली रखें. उसपर रबर की मैट लगवाना कारगर साबित होगा.
लटकने वाली एक्सेसरीज
लोगों द्वारा अपनी गाड़ी को और सुंदरता देने के चक्कर में वे अनेक प्रकार की हैंगिंग एक्सेसरीज का उपयोग करने लगते हैं जो की गाड़ी के रियर व्यू मिरर से अटैच होती है. ये एक्सेसरीज दुर्घटना के दौरान आपके सिर वा गले को जख्मी कर सकती हैं. तो बेहतर यही होगा कि इन एक्सेसरीज को उपयोग में ना लेकर अपनी सुरक्षा और ज्यादा पुख्ता की जाए.
कार ग्रिल केज
अपनी गाड़ियों के आगे लोग अक्सर एक ग्रिल केज लगवा लेते हैं जो की हैवी मेटल का होता है. दुर्घटना के दौरान इसी ग्रिल केज की वजह से सेंसर अलर्ट नहीं हो पाता है जिसकी वजह से गाड़ी में दिए गए एयर बैग खुल नहीं पाते हैं, जिससे किसी को भी गंभीर चोट आ सकती हैं. इस केज की वज़ह से भले आपकी गाड़ी का आगे का हिस्सा बच जाए लेकिन गाड़ी में बैठे लोगों को घातक चोटों का सामना करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें-
Upcoming Car Launch: होंडा से लेकर किआ और मर्सडीज तक, मई में लॉन्च हो सकती हैं ये कार
Kia Carens CNG: किआ कैरेंस का सीएनजी वर्जन भी जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पाई इमेज में सामने आईं ये डिटेल