कार खरीदने का मतलब एक बड़ा इन्वेस्टमेंट करना होता है. सस्ती से सस्ती नई कार खरीदने के लिए भी आपको 3 से 4 लाख रुपये तो खर्च करने ही पड़ते हैं. अब जरा सोचिए कि अगर आपकी कार चोरी हो जाए तो कितना बुरा लगेगा. ऐसे में कार को चोरों से बचाने के लिए आपको कार में कुछ सिक्योरिटी एक्सेसरीज इंस्टॉल करा लेनी चाहिए. इससे आपकी कार और ज्यादा सुरक्षित हो जाएगी. अब अगर आप सोच रहे हैं कि कार में आपको क्या-क्या सिक्योरिटी एक्सेसरीज इंस्टॉल करानी चाहिए, तो चलिए आपको इनके बारे में जानकारी देते हैं.
पेडल लॉक
पेडल लॉक एक्सीलेरेटर और ब्रेक लॉक करने के काम में आता है. यह आपको 700 रुपये से 1000 रुपये रुपये के करीब में बाजार में मिल जाता है. अगर किसी वजह से चोर गाड़ी को खोलकर उसके अंदर आ भी जाते हैं तो एक्सीलेरेटर और ब्रेक लॉक होने के कारण वह कार को चला नहीं पाएंगे. इससे आपकी कार को सुरक्षा मिलता है.
गियर शिफ्ट लॉक
गाड़ी में बढ़िया गियर शिफ्ट लॉक लगवाने का खर्चा करीब 1 से 2 हजार रुपये के बीच का है. यह कार के गियर को लॉक करने के काम आता है. अगर गियर शिफ्ट लॉक लगा होगा तो कार में गियर नहीं बदला जा सकेगा. इसे कार न्यूट्रल करके लगाया जाता है. गियर शिफ्ट लॉक काफी मजबूत होते हैं, इन्हें आसानी से तोड़ा नहीं जा सकता है.
GPS सिस्टम
कार में GPS सिस्टम लगवाना एक अच्छा विकल्प है. इससे कार को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है. यह डिवाइस कार में हिडन तरीके से लगाई जाती है. अगर कोई आपकी कार चुराकर भागने की कोशिश करता है तो यह आपको अलर्ट कर देता है. फिर, आप अपनी कार को ट्रैक भी कर पाते हैं. ऐसी कुछ डिवाइस में इंजन ऑफ करने का भी ऑप्शन मिलता है.
यह भी पढ़ें-
कभी भी रेड लाइट पार की है तो तुरंत ऐसे देखें कि चालान कटा या नहीं
पहाड़ों के ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर चलाने के लिए कैसी कारें होती हैं बेस्ट? यहां जानिए
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI