Aftermarket Car Accessories: ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में बढ़ती हुई तकनीकों के साथ कार कंपनियां अपनी गाड़ियों में कई प्रकार की आरामदायक और लग्जरी सुविधाऐं देती हैं. लेकिन इस सुविधाओं के साथ ही इन गाड़ियों की कीमत भी बढ़ जाती है, जिससे बहुत सारे लोग इन गाड़ियों को खरीद नहीं पाते हैं. लेकिन बाजार में गाड़ियों के लिए कई ऐसे एक्सेसरीज मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल करके सस्ती गाड़ियों में भी लग्जरी अहसास पाया जा सकता है. ये किसी भी किफायती गाड़ी में बाहर से लेकर अंदर तक प्रीमियम बदलाव करने में सक्षम हैं. यदि आप भी अपनी गाड़ी में लग्जरी अहसास पाना चाहते हैं तो हम आज आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी कार एक्सेसरीज के बारे में जिन्हें आप बाजार या ऑनलाइन माध्यम से खरीद सकते हैं. 


नेक कुशन


यह एक ऐसा एक्सेसरी है जो गर्दन और सीट के बीच इस्तेमाल किया जाता है, जिससे ड्राइव के दौरान बेहतरीन आराम मिलता है. ये कुशन पैसेंजर के गर्दन को झटका नहीं लगने देता है. गाड़ी में सफ़र के दौरान जिन लोगों को सोना पसंद है उनके लिए यह एक बेहद बेहतरीन एक्सेसरी है. 


कोट हैंगर


अक्सर कोट पहन कर गाड़ी चलाना थोड़ा मुुश्किल भरा होता है और यदि आपको हमेशा कोट पहनकर ही ऑफिस जाना होता है तो ये एक्सेसरी आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है. यह फ्रंट सीट के पीछे लगाया जाता है जहां आप अपने कोट को उतार कर टांग सकते हैं. इस सुविधा के कारण गाड़ी चलाने के दौरान आपके कोट में सिलवटें भी नहीं पड़ेंगी.


इनफ्लैटेबल गद्दा


जब भी कभी आप पहाड़ों या किसी ऐसी जगह पर घूमने जाते हैं जहां ठहरने के लिए उचित व्यवस्था संभव नहीं है तो ऐसे सफर के लिए यह हवा वाला गद्दा बहुत ही उपयोगी चीज है. 
यह गाड़ी में बिल्कुल भी जगह नहीं घेरता है और जब भी जरूरत हो तो आप इसमें हवा भरकर अपनी गाड़ी में ही बेड की व्यवस्था कर सकते हैं. यह एक चलता फिरता बहुत कम वजन वाला फोल्डेबल बेड है.


कूलिंग सीट मैट


इस नए समय में बाजार आने वाली ज्यादातर नई कारों में वेंटिलेटेड सीट का फीचर मिलता है. लेकिन यदि आपकी गाड़ी में ये सुविधा उपलब्ध नहीं है तो आप इसे आफ्टरमार्केट भी लगवा सकते हैं, यह एक्सेसरी ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट को ठंडा रखता है. यह आफ्टरमार्केट एक्सेसरी आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं, जो कूलिंग सीट मैट के नाम से मिलते हैं. इस एक्सेसरी को कार में मौजूद 12V के सॉकेट से जोड़कर कार की फ्रंट सीट्स पर ठंडी हवा का मजा लिया जा सकता है.


यह भी पढ़ें:-


eTryst 350 Electric Bike: जबर्दस्त रेंज के साथ लॉन्च हो गई प्योर ईट्रायस्ट 350 इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए क्या है खासियत


Tata SUVs: जेट एडिशन में लॉन्च हुईं टाटा की ये SUV कारें, जानिए क्या मिलेगा खास


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI