Car Airbags: अक्षय कुमार ने समझाई गाड़ी में 6 एयरबैग्स की अहमियत, भारत सरकार ने जारी किया है TVC ऐड
Road Safety: भारत में सालाना 5 लाख से अधिक सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. इन दुर्घटनाओं में करीब डेढ़ लाख लोग अपनी जान गंवा देते हैं. सरकार ने लोगों को आगाह करने के लिए जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया है.
Government's New Car Airbag Policy: भारत सरकार कारों में 6 एयरबैग के नियम को लागू करने को लेकर लगातार प्रयास कर रही है. क्योंकि अभी कार कंपनियां तत्काल तौर इस नियम को नहीं मानना चाहती हैं. सरकार के इस फैसले पर देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी का कहना है कि यदि ये नियम लागू किया गया तो उसकी कई छोटी कारों का बजट काफी बढ़ जाएगा. ऐसे में उसे कई मॉडल्स के बेस वेरिएंट का प्रोडक्शन बंद करना होगा.
इस पर सरकार ने लोगों के बीच गाड़ियों में 6 एयरबैग्स के लिए जागरूकता फैलाने के लिए अभिनेता अक्षय कुमार के जरिए एक TVC एड तैयार किया है. MORTH यानि मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे ऑफ इंडिया द्वारा इस एड को जारी कर दिया गया है. परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी ट्विटर पर इस वीडियो एड को साझा करते हुए कैप्शन दिया है कि '6 एयरबैग वाले गाड़ी में यात्रा करके अपनी जिंदगी को सुरक्षित रखें.'
क्या है इस एड में?
इस एड में अक्षय कुमार एक ट्रैफिक पुलिस वाले बने हुए हैं, जिसमें एक लड़की की शादी के बाद विदाई समारोह चल रहा है. इस एड में दुल्हन अपने पिता से गिफ्ट में मिली कार के अंदर बैठकर रोती हुई दिख रही है. इस पर अक्षय कुमार दुल्हन के पिता को कहते हैं कि इस गाड़ी में 6 एयरबैग नहीं हैं, ऐसे में बेटी रोएगी ही. इसके बाद पिता अपनी बेटी को 6 एयरबैग वाली कार गिफ्ट करता है वो हंसने लगती है. यह एड काफी मजाकिया है लेकिन एक गंभीर संदेश देता है.
6 एयरबैग वाले गाड़ी से सफर कर जिंदगी को सुरक्षित बनाएं।#राष्ट्रीय_सड़क_सुरक्षा_2022#National_Road_Safety_2022 @akshaykumar pic.twitter.com/5DAuahVIxE
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) September 9, 2022
कितना होता है एक एयरबैग का खर्च?
लोकसभा के प्रश्नकाल के दौरान केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने यह जानकारी दी कि कार के एक एयरबैग की कीमत मात्र 800 रुपये ही होती है. 6 एयरबैग अनिवार्य करने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है इसे जल्द ही अनिवार्य किया जाएगा. लेकिन अभी उन्होंने इसकी कोई समय सीमा नहीं बताई है. गडकरी के अनुसार भारत में प्रति वर्ष 5 लाख से अधिक सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, और इन दुर्घटनाओं में करीब डेढ़ लाख लोग अपनी जान गंवा देते हैं. फिलहाल अभी गाड़ी की पिछली सीट पर एयरबैग देने का कोई अनिवार्य नियम नहीं है. सरकार जल्द ही इसके लिए नया नियम लागू करने वाली है.
कम्पनियां बता रही हैं 60,000 रुपये का खर्च
जैसा कि सरकार की ओर से बताया गया है कि एक एयरबैग की कीमत 800 रुपये है. ऐसे में 4 अतिरिक्त एयरबैग की कीमत 3,200 रुपये होती है. साथ में कुछ सेंसर्स और एक्सेसरीज को मिलाकर इसका कुल खर्च 5,200 रुपये होता है. लेकिन कार कंपनियां इसके लिए 60,000 का अतिरिक्त खर्च बता रही हैं. यह बड़ा सवाल है कि कार निर्माता कंपनियां इसकी कीमत इतनी ज्यादा क्यों बता रही हैं.
यह भी पढ़ें :-