Car Airbags Cost: भारत में एक एयरबैग की कीमत कितनी होती है? जिससे बढ़ जाती है कार की कॉस्टिंग
चार एयरबैग की बढ़ोत्तरी के बाद मारुति के अनुसार एंट्री लेवल की कारों की कीमतों में कम से कम करीब 60,000 रूपये की वृद्धि हो जाएगी. इसके लिए कार के डिजाइन में कुछ बदलाव भी करने पड़ेंगे.
Car Airbags: देश में दुघर्टनाओं से होने वाली मौतों को कम करने के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसमें ट्रैफिक नियमों में कड़ाई करने से लेकर गाड़ियों में सुरक्षा फीचर्स को भी बढ़ाने किए वाहन निर्माता कंपनियों पर बल दिया जा रहा है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री, नितिन गडकरी ने जल्द ही इसके लिए सभी कारों के लिए कम से कम 6 एयरबैग को अनिवार्य करने के संकेत दिए है. तो चलिए जानते हैं क्या होता है एयरबैग, कितनी होती है इसकी कीमत और क्या हैं इससे जुड़े नियम.
ये है मौजूदा नियम
अभी फिलहाल सभी यात्री वाहनों में कम से कम दो एयरबैग देने का नियम अनिवार्य है जिसे कुछ समय पहले ही सरकार ने कार कम्पनियों के लिए लागू किया था. जो कि चालक और उसके बगल की फ्रंट सीट के लिए होता है. फिलहाल भारत में ऐसी कई कारें भी मौजूद हैं जिसमें 6 से लेकर 8 एयरबैग्स तक मिलते हैं लेकिन यह सिर्फ कुछ गाड़ियों के टॉप मॉडल तक ही सीमित है.
बनेगा 6 एयरबैग का अनिवार्य नियम
भारत सरकार अक्टूबर 2022 से भारत में सभी कारों एक नया नियम अनिवार्य करने जा रही है जिसमें कार कंपनियों को अपनी गाड़ियों में अब कम से कम 6 एयरबैग देना होगा. सरकार के इस नए नियम के लागू करने के बाद कार कंपनियों के मुश्किलें बढ़नी तय है. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स ने सरकार से इस नियम के बारे में फिर समीक्षा करने का आग्रह किया है. इसके अनुसार दुनिया के किसी भी देश में साइड और कर्टन एयरबैग की अनिवार्यता नहीं है.
बढ़ जाएंगी कंपनियों को मुश्किलें
इस नियम के लागू होने के बाद सबसे ज्यादा मुश्किलें छोटी और सस्ती कार बनाने वाली को होने वाली है क्योंकि इससे कंपनियों को कार की कीमतों में वृद्धि करनी है पड़ेगी. इससे कारों की बिक्री पर असर पड़ेगा. इस नियम के लागू होने के बाद ऑल्टो और सेलेरियो जैसी कारों का प्रोडक्शन बंद हो सकता है.
कितनी होती है एक एयरबैग की कीमत बढ़ सकती है कारों की कीमत
सरकार के आंकड़ों के अनुसार कार के एक एयरबैग कीमत करीब 800 रूपये होती है जिसमें कुछ सेंसर्स और तकनीकों का खर्च मिलाकर इसकी कीमत करीब 1300 रूपये होती है. यानि 4 एयरबैग्स बढ़ाने के लिए 5200 रूपये का खर्च बढ़ेगा.
इतनी बढ़ जाएगी कारों की कीमत
चार एयरबैग की बढ़ोत्तरी के बाद मारुति के अनुसार एंट्री लेवल की कारों की कीमतों में कम से कम करीब 60,000 रूपये की वृद्धि हो जाएगी. इसके लिए कार के डिजाइन में कुछ बदलाव भी करने पड़ेंगे और विभिन्न कार मॉडल्स के आधार पर कीमतों में भी भिन्नता देखी जा सकती है.
यह भी पढ़ें :-