Car Battery Care Tips: ये छोटी-छोटी गलतियां, सबके सामने कार में लगवाती हैं धक्का
अगर आप गौर करेंगे तो दोनों में से एक टर्मिनल पर अकसर आपको एसिड जमा हुआ मिलेगा. इसे बीच-बीच में साफ़ करते रहें. इस पर वैसलीन या पेट्रोलियम जैली का प्रयोग करें जिससे एसिड जमने में कमी आएगी.
Car Care Tips: अमूमन देखा जाता है की लोग कोई भी वाहन लेने के बाद बस सर्विस करवाने को ही वाहन का रख-रखाव समझते हैं या कार गंदी होने पर उसको धुल देना, कपडा मार देना ही उनकी नजर में पर्याप्त होता है. लेकिन ऐसा नहीं है ये केवल ऊपरी रख रखाव है. आपको कार के अंदर लगी बैटरी के रख-रखाव पर भी ध्यान देना चाहिए, ताकि जरूरत के समय कार खिच-खिच करके आपकी इंसल्ट न करा दे. हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करेंगे तो आपकी कार की बैटरी लाइफ भी बढ़ जाएगी.
टर्मिनल करें चेक
बैटरी में दो जगहें होती हैं, जहां कार के तार जुड़े होते हैं, इसे टर्मिनल कहते हैं. बीच-बीच में ये चेक करते रहे कि टर्मिनल पर जुड़े तार ढीले तो नहीं हुए हैं. अगर क्लिप लूज होगा तो करंट फ्लो सही न मिलने से कार कभी भी चलते-चलते बंद हो सकती है जो रिस्की भी है और मज़ाक बनाने वाला भी.
टर्मिनल रहे साफ़
अगर आप गौर करेंगे तो दोनों में से एक टर्मिनल पर अकसर आपको एसिड जमा हुआ मिलेगा. इसे बीच-बीच में साफ़ करते रहें. लोग इसे साफ़ कर के इस पर ग्रीस लगा देते हैं. आप ये गलती न करें इस पर ग्रीस की जगह वैसलीन या पेट्रोलियम जैली का प्रयोग करें जिससे एसिड जमने में कमी आएगी.
पानी करें चेक
ज्यादातर वाहन यूज करने वाले बैटरी का पानी तब चेक करते हैं जब तक कि कार स्टार्ट होने में दिक्कत न करने लगे. इस लापरवाही से कार की बैटरी जल्दी ख़राब हो जाती है. साथ ही अचानक कहीं भी धोखा दे जाती है. इसलिए बीच-बीच में बैटरी के पानी को चेक कर के अगर पानी कम हो तो डिस्टिल्ड वाटर का प्रयोग करें.
लोकल बैटरी न करे यूज
कभी-कभी थोड़े से पैसे बचाने के चक्कर में काफी लोग लोकल बैटरी का प्रयोग कर लेते हैं जो बिलकुल गलत है. एक तो लोकल बैटरी का मानक न होने की वजह से रिस्की होती है. दूसरा इस पर ज्यादा समय के लिए भरोसा नहीं किया जा सकता. कंपनी की बैटरी का एक तय मानक होता है. जो कार को जरूरत के अनुसार ही करंट देती है और काफी समय तक बिना रूकावट चलती है.
यह भी पढ़ें :-