Vehicles Break Fail Tips: मान लीजिए यदि आप तेज रफ्तार से अपनी कार चला रहे हों और अचानक आपको पता चले कि आपकी गाड़ी के ब्रेक काम ही नहीं कर रहे हैं तो ऐसी स्थिति में घबरा जाना निश्चित है. यह स्थिति कभी भी किसी के भी साथ हो सकती है, और इस बात की बहुत कम ही लोगों को जानकारी होती है कि इस स्थिति में क्या करना चाहिए. ऐसी स्थिति में कोई भी कभी नहीं फंसना चाहेगा, लेकिन अगर इसका सामना करना ही पड़े तो आपको क्या है इस बात की जानकारी आपको जरूर होनी चाहिए. इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि यदि गाड़ी का ब्रेक फेल हो जाए तो किन बातों का ध्यान रख के किसी बड़े नुकसान से बचा जा सकता है.
बिल्कुल भी न घबराएं
अक्सर लोग ऐसी स्थिति डर जाते हैं. जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है और आप दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं. इसलिए ऐसा होने खुद को एकदम शांत रखें और बिल्कुल भी न घबराएं.
पार्किंग लाइट्स को करें ऑन
यह लाईट्स किसी इमरजेंसी की स्थिति के लिए ही दी जाती है. इससे गाड़ी के पीछे आ रहे वाहन को यह संकेत मिलता है कि आपके वाहन में कोई दिक्कत आ गई है. इस लिए सबसे पहले पार्किंग लाइट्स को जरूर ऑन कर लें.
गियर का करें उपयोग
यदि ब्रेक काम करना बंद कर दें तो गाड़ी का गियर चेंज करें. गियर डाउन करने से गाड़ी की गति कम हो जाती है. यह तरीका मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ही कारों में काम करता है. क्योंकि ज्यादातर ऑटोमैटिक कारों में मैनुअल सेटिंग्स भी दी जाती है. गियर चेंज करते समय ध्यान रखें कि गियर को एक-एक करके कम करें. एक साथ गियर लेवल जंप करने से इंजन में समस्या आ सकती है.
कार को सड़क के किनारे चलाएं
ब्रेक फेल हो जाने पर गाड़ी को बीच सड़क से तुरंत किनारे कर लें. क्योंकि बीच सड़क में ऐसी कार चलाने से आपके साथ साथ अन्य वाहन भी दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं.
इस्तेमाल करें इमरजेंसी हैंडब्रेक
ऐसी स्थिति में हैंडब्रेक का इस्तेमाल करना बेहतर हो सकता है लेकिन इसको धीरे-धीरे अप्लाई करना न भूलें, नहीं तो गाड़ी सड़क पर फिसल सकती है और आपको बहुत चोट लगती है.
यह भी पढ़ें :-
Old Alto vs New Alto K10 Comparison: पहली ऑल्टो से लेकर नई ऑल्टो K10 तक, जानिए कितनी बदल गई ये कार
Maruti Suzuki Alto K10 Launch: मारुति की नई ऑल्टो K10 लॉन्च, कीमत 3.99 लाख से शुरू, माइलेज 24.9 Km/लीटर, देखें फीचर्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI