Car Buying Tips: नई कार लेते वक्त इन बातों का ख्याल, कहीं बाद में पछताना न पड़े
कार खरीदते समय यह जरूर जानकारी कर लें कि उस पर कंपनी की क्या वॉरंटी पॉलिसी है और कितनी सर्विस को आप फ्री में ले सकते हैं और क्या आप वॉरंटी एक्सटेंड करवा सकते हैं या नहीं.
Tips for Buying a New Car: यदि आप जल्द ही एक नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. ज्यादातर लोग नई गाड़ी खरीदते समय एक्साइटमेंट में कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना भूल जाते हैं और फिर उन्हें बाद में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आपके साथ ऐसा न हो, इसके यहां बताई गई बातों जरूर ध्यान रखें.
कीमत
किसी भी कार की खरीदारी में सबसे पहले यही बात तय करना जरूरी है. आप अपने बजट के हिसाब से किसी कार के वेरियंट्स का चुनाव कर सकते हैं. हालांकि किसी भी कार के हर वैरिएंट में फीचर्स में भिन्नता होती है. कार के बेस मॉडल में सबसे कम फीचर्स जबकि टॉप मॉडल में सबसे ज्यादा फीचर्स होते हैं. इसलिए आज अपने बजट और जरीरत के अनुसार ही सही मॉडल चुनें.
कार कंपनी को कैसे चुनें
देश में बहुत सारी कंपनियों की कारों की बिक्री होती है, जिनमें मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स और महिंद्रा जैसी कंपनियां प्रमुख हैं. ऐसे में सही कंपनी का चुनाव करने के लिए अपने जान पहचान के कार चलाने वाले लोगों से उनके अनुभवों की जानकारी लें और साथ ही कई ब्रैंड्स की गाड़ियों को टेस्ट ड्राइव करके भी देखें.
चेक करें सेफ्टी फीचर्स
किसी भी कार में सुरक्षा फीचर्स का होना बहुत आवश्यक है. इसलिए नई कार खरीदते समय इन्हें जरूर चेक करें. कार में बेसिक सेफ्टी फीचर्स के तौर कम से कम 6 एयरबैग्स, रियर पार्किंग सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन जैसे फीचर्स तो होने ही चाहिए.
समझें अपनी जरूरत
नई कार खरीदने से पहले आपको अपनी जरूरत का आंकलन कर लेना चाहिए, जैसे अगर आपकी फैमिली बड़ी है तो आप 6-7 सीटर गाड़ी चुन सकते हैं. लेकिन छोटी फैमिली के लिए 5 सीटर का विकल्प बेहतर होगा.
इंश्योरेंस के समय रहें सावधान
गाड़ी खरीदते समय वाहन कंपनियां अपने डीलर से ही इंश्योरेंस करवा देती हैं, जबकि यह संभव है कि आपको किसी अन्य बीमा कंपनी से कम कीमत में वही इंश्योरेंस मिल जाए. यदि ऐसा हो तो आप बाहर से भी इंश्योरेंस करवा सकते हैं.
एक्सेसरीज के दाम भी करें चेक
नई कारों के साथ कंपनियां कई एक्सेसरीज को भी ऑफर करती हैं. इनमें से कुछ बिल्कुल फ्री होती हैं, लेकिन कई बार डीलर उसके भी पैसे जोड़ लेते हैं. इसलिए एक्सेसरीज लगवाते समय उनकी कीमतों का भी ध्यान रखें.
मेंटेनेंस खर्च का रखें ध्यान
एक पेट्रोल कार के मुकाबले डीजल कार के मेंटेनेंस पर अधिक खर्च होता है, इसलिए इस नजर से भी एक बार ज़रूर विचार कर लें.
वारंटी और सर्विस भी करें चेक
कार खरीदते समय यह जरूर जानकारी कर लें कि उसपर कंपनी की क्या वॉरंटी पॉलिसी है और कितनी सर्विस को आप फ्री में ले सकते हैं और क्या आप वॉरंटी एक्सटेंड करवा सकते हैं या नहीं.