Car Care Tips: वाहन चाहे जैसा भी हो, उसका इंजन ऑयल ही गाड़ी की परफॉर्मेंस तय करता है. इसका हमेशा साफ रहना बेहद जरूरी है. यदि आप इंजन ऑयल को साफ नहीं करवाते तो लंबे समय तक ऐसा होने पर आपकी गाड़ी का इंजन खराब भी हो सकता है, जिससे आपका भारी नुकसान हो सकता है. इस लिए आज हम आपको बताने वाले हैं गाड़ी के इंजन ऑयल से जुड़े कुछ ऐसे टिप्स जिन्हें अपनाकर आप अपने गाड़ी के इंजन की लाइफ बढ़ा सकते हैं. 


गंदगी इकट्ठा नहीं होती


इंजन ऑयल, गाड़ी के इंजन को आसानी से कार्य करने में सहायता करता है, जिसमें धीरे धीरे गंदगी और कार्बन घुलती रहती है क्योंकि इसी के कारण इंजन से निकलने वाली गंदगी साफ होती रहती है. इसलिए समय-समय पर इसे बदलते रहने से इंजन में गंदगी नहीं जमा हो पाती.


मिलता है वाहन का बढ़िया प्रदर्शन


यदि इंजन ऑयल को समय पर नहीं बदला जाए तो इससे इंजन बहुत जल्दी और अधिक गर्म होने लगता है इससे आपके इंजन पर अधिक जोर पड़ता है और ईंधन की भी अधिक खपत होती है. इसलिए इसे समय पर बदलना जरुरी है जिससे गाड़ी का बढ़िया प्रदर्शन बना रहता है. 


करें सही इंजन ऑयल का प्रयोग


सिर्फ समय पर इंजन ऑयल को बदलना ही इंजन के बेहतर प्रदर्शन के लिए काफी नहीं होता. क्योंकि बाजार में कई ऐसे लोकल और सस्ते ऑयल मौजूद हैं जो आपके इंजन के लिए नुकसानदेह साबित हो सकते हैं. इसलिए हमेशा ब्रांडेड और अपने इंजन के लिए उपयुक्त इंजन ऑयल का ही इस्तेमाल करें. 


इंजन पार्ट्स रहेंगे सुरक्षित 


इंजन को ठीक से काम करने के लिए एक बढ़िया लुब्रिकेंट की आवश्यकता होती है, और यदि इसकी गुणवत्ता में कोई कमी है तो इससे इंजन को ज्यादा कार्य करना पड़ता है जिसे धीरे धीरे इसके पुर्जे खराब हो सकते हैं. इसलिए यदि आप गाड़ी के इंजन ऑयल को नियमित रुप से चेंज नहीं करवाते हैं तो ऐसा करना तुरंत शुरु कर दें नहीं तो आपकी गाड़ी का इंजन पूरी तरह से खराब भी हो सकता है.


यह भी पढ़ें :-


Rodin Cars: ये है 360 किलोमीटर प्रति घंटे की खतरनाक स्पीड से दौड़ने वाली कार, सिर्फ 27 यूनिट्स ही होगी उपलब्ध


SUVs Under 10 Lakhs: 10 लाख से कम कीमत में खरीदें ये 3 शानदार SUV कारें, देखें लिस्ट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI